राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे और वहां के आधुनिकीकृत रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री की पहली राजस्थान यात्रा होगी। देशनोक, जो भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित है, सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है।
Read more 16th May 2025
राजस्थान न्यूज़: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन रोकने गई पुलिस टीम पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया। गुरुवार रात करीब 12 बजे बनास नदी के डिडायच रपट के पास हुई इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लाभूराम विश्नोई की प्राइवेट बोलेरो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। हमले के दौरान पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए बनास नदी क्षेत्र में छिपना पड़ा। पुलिस की कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी में एक ट्रैक्टर चालक, सुरज्ञान मीणा (निवासी बूंदी), की मौत हो गई। मृतक के भाई रामप्रसाद मीणा का आरोप है कि डीएसपी लाभूराम ने लोहे की सरिया से वार किया, जिससे सुरज्ञान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिजनों को बिना सूचना दिए शव को सवाई माधोपुर की मोर्चरी में भिजवा दिया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद शुक्रवार सुबह से चौथ का बरवाड़ा थाने के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा है कि मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस घटना में खनिज विभाग की टीम को मौके पर न बुलाए जाने पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
Read more 16th May 2025
राजस्थान न्यूज़: जैसलमेर में पदस्थ कलेक्टर प्रताप सिंह के खिलाफ राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। एसोसिएशन ने कलेक्टर प्रताप सिंह पर आरएएस अफसरों के साथ दुर्व्यवहार और नियमों के विरुद्ध दबाव बनाकर काम कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में एसोसिएशन ने मांग की है कि कलेक्टर प्रताप सिंह को तुरंत पद से हटाकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सभी आरएएस अधिकारी सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे। एसोसिएशन द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि पोकरण के पूर्व एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल ने दो मामलों में कलेक्टर पर निजी स्वार्थ और दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रताप सिंह ने एक सोलर कंपनी के पक्ष में निर्णय लेने और सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था। गंभीर आरोपों में कहा गया है कि 27 अप्रैल को कलेक्टर ने प्रभजोत सिंह गिल को फोन करके जैसलमेर बुलाया और अपने चैंबर में सोलर कंपनी के पक्ष में फैसले लेने का दबाव डाला। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने एक सूदखोर कंपनी मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का स्पष्ट निर्देश भी दिया। इस पूरी घटना को लेकर प्रभजोत गिल ने डीओपी को एक विस्तृत पत्र लिखा, जिसकी प्रति एसोसिएशन ने अपने पत्र के साथ संलग्न की है।
Read more 16th May 2025
उदयपुर न्यूज़:
Read more 16th May 2025
उदयपुर न्यूज़:
Read more 16th May 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: हमारे देश में एक सेलिब्रिटी है जो अपने PR के लिए सेना के साथ 15 दिन रहता है, और फोटो खिंचवाता हैं..! 1. एक सेलिब्रिटी हैं नाना पाटेकर जो कारगिल युद्ध में लड़ने गए थे और आजतक इसका ज़िक्र भी नहीं किया। 2. नाना पाटेकर ने सालों बाद एक इंटरव्यू में यह सब बताया था कि... 3. वह 2 महीने कारगिल युद्ध में लड़कर आए थे, उन्हें सेना ले नहीं रही थी तो वह रक्षा मंत्री से कहकर सेना के साथ गए थे। * नाना पाटेकर नेशनल लेवल के शूटर रहे हैं तो उनके लिए सेना के साथ काम करना आसान रहा।
Read more 16th May 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य शौर्य का प्रदर्शन करने पर उनकी वीरता गौरवगान करने के लिए प्रमुख स्टेशनों और कार्यालयों की बिलि्ंडग को तिरगें की रोशनी से सजाया गया है तथा स्टेशनों पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गानों का भी प्रसारण किया जा रहा है ताकि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों में देशभक्ति का संचार हो। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के अजमेर और आबूरोड़ स्टेशनों को तिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इसके साथ ही मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर की इमारत को भी तीन रंगों की आकर्षक रोशनी कर सजाया गया है। स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को भारतीय सेना के अदम्य शौर्य की वीरगाथा से अवगत करवाने के लिए वीडियों और ऑडियों माध्यमों से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है। अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन पर वीडियों स्क्रीन के माध्यम से तथा 55 स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है। रेलवे द्वारा भारतीय सेना के शौर्य की गौरवगाथा को आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। सेना के वीर जवानों को सम्मान देने एंव देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है।
Read more 14th May 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved