Post Views 81
November 21, 2025
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी के सुसाइड के बाद पति ने अपने 7 साल के बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदे से झूल गया। घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पति ने अपने परिवार को निर्दाेष बताया है। बुधवार शाम करीब 7 बजे मसारो की ओवरी गांव में 27 वर्षीय शारदा का शव कमरे में फर्श पर पड़ा मिला। पास के कमरे में पति जगदीश (30) और बेटा हिमांशु उर्फ हेमू (7) फंदे से लटके हुए पाए गए। सभी शवों को ऋषभदेव अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया गया है। डीएसपी राजीव राहर के अनुसार, शारदा ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। जब जगदीश के माता-पिता घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। लोगों की मदद से गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, जहां बहू और पोते के शव पड़े मिले और दूसरे कमरे में जगदीश का शव मिला। प्राथमिक जांच में सामने आया कि जब जगदीश काम से घर लौटा, तो पत्नी का शव फंदे से लटका मिला। उसने उसे नीचे उतारकर फर्श पर रखा। इसके बाद अपने बेटे को फंदे से लटका दिया और फिर खुद ने दूसरे कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। घर में मिले सुसाइड नोट में जगदीश ने लिखा- “मेरे घरवालों की कोई गलती नहीं है। मैं खुद मर रहा हूं। हेमू की मम्मी मेरे से पहले फंदा लगाकर मर गई थी। किसी भी हालत में मेरे मां-बाप को परेशान न किया जाए। पत्नी मरी, इसलिए हम दोनों भी मरे हैं।” जगदीश पेट्रोल पंप पर काम करता था, जबकि शारदा कुछ समय से निजी क्लिनिक में नौकरी करती थी। दोनों की शादी फरवरी 2017 में हुई थी। इधर, शारदा के भाई प्रकाश मीणा ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है- यह हत्या है या सुसाइड, इसे स्पष्ट किए जाने की जरूरत बताई है। वहीं जगदीश के छोटे भाई ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की मांग की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved