April 25, 2023
पुलिस थाना बिजयनगर जिला अजमेर विजयनगर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों / मफरूर / भगौडे / स्थाई वारण्टियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये स्थाई वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक चुना राम जाट के आदेशानुसार वांछित अपराधियों / मफरूर / भगौडे / स्थाई वारण्टियों / अवैध जुआ सट्टा / शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी अकलेश कुमार शर्मा तथा वृताधिकारी वृत्त मसूदा ईश्वर सिंह के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना विजयनगर दिनेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना हाजा के स्थाई वारण्टियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये निम्नांकित स्थाई वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार स्थाई वारण्टी :- 1. राकेश कावडिया पुत्र धर्मीचन्द कावडिया जाति जन उम्र 37 साल निवासी भटेवडा गली विजयनगर। 2. हरिराम पुत्र मांगीलाल जाति जाट उम्र 39 साल निवासी एकलसिंगा थाना भिनाय जिला अजमेर 3. नेमीचन्द खाती पुत्र स्व. श्री कैलाश चन्द जाति खाती निवासी ब्रहमपुरी मोहल्ला चापानेरी थानव व तह० भिनाय जिला अजमेर 4. सियारम शर्मा पुत्र रामजी लाल शर्मा जाति ब्राह्मण निवासी जोशी विला ग्राम सिंगांवल थाना भिनाय हाल निवासी सुभाष नगर विजयनगर (न्यायालय से जमानत रसीद प्राप्त) शामिल हैं।
April 3, 2023
अजमेर विप्र सेना ने आगामी 22अप्रैल को मनाए जाने वाले भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को उत्साह से मनाने तैयारियां शुरू कर दी है। पहली बार विप्र सेना व ब्राम्हण समाज के घटकों के माध्य्म से भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर सात दिवसीय कार्यक्रम होंगे। इसमें से चार दिवसीय कार्यक्रम विप्र सेना अपने स्तर पर करेगी। विप्र सेना अजमेर के जिलाध्यक्ष गुंजन शर्मा व संयोजक लोकेश मिश्रा ने बताया कि भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाने व कार्यक्रमों के लिए गौड़ धर्मशाला में सोमवार को विप्र सेना के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई और जन्मोत्सव को उत्साह से मनाने की तैयारी की गई। शर्मा व मिश्रा ने बताया कि इस दौरान जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम तय किए गए। बैठक में सबसे बड़ी खास बात यह रही कि विप्र सेना में महिला शक्ति की भी बड़ी भागीदारी सामने आई है। ब्राह्मण समाज की करीब 40 से ज्यादा महिलाएं विप्र सेना से जुड़ी है, जो भगवान परशुराम महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 16 से 19 अप्रैल तक बच्चों, महिलाओं व लोगों के लिए कई कार्यक्रम तय किए गए हैं। इसके अलावा ब्राह्मण समाज के विभिन्न घटकों के होने वाले कार्यक्रम तथा जन्मोत्सव पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में भी विप्र सेना के पदाधिकारी अपना अहम योगदान देंगे
February 10, 2023
अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बजट में पशुपालकों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाने के लिए और अनुदान देने के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार "मुख्यमंत्री ने किसानों को खुशहाल एवं पशुपालकों को मालामाल करने की कहावत को चरितार्थ किया" "राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री ने पशुपालकों के लिये संवेदनशीलता दर्शाते हुये अपने बजट में विभिन्न योजनाओं में अनुदान एवं राहत देते हुये 4000 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की है" इसके अन्तर्गत विद्यालयों में मिड-डे-मिल दूध योजना में छात्र-छात्राओं के 2 दिन के स्थान पर रोजना दूध उपलब्ध कराने की ऐतिहासिक घोषणा की है जिसमें 1100 करोड़ रूपये आवंटित किऐ है। इसके अतिरिक्त गौशालाओं एवं नंदीशालाओं में 9 माह के स्थान पर 12 माह अनुदान दिया जायेगा जिसमें 1100 करोड रूपये किए जाएंगे। पशुपालको के हितों को मदेनजर रखते हुये मुख्यमंत्री महोदय ने लम्बी बीमारी के दौरान दुधारू गाय के निधन पर 40 हजार रूपये देने की घोषणा की है। इस पर कुल व्यय 100 करोड़ रुपये की लागत आऐगी। एक अन्य घोषणा में प्रदेश के 50 हजार पशुपालको को अनुदानित दर पर चॉप कटर यंत्र उपलब्ध कराये जाएंगे। इस हेतु 35 करोड़ रूपये व्यय होंगे। पशुओं की चिकित्सा हेतु राज्य में एक बेटनरी विश्वविद्यालय की घोषणा की है एवं अन्य समस्त कृषि महाविद्यालयों में पशुपालन विभाग शामिल किया जाऐगा। प्रदेश के वर्तमान में कार्यरत अधिकाश उप पशु चिकित्सालय को पशु चिकित्सालय में एवं पशुचिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय में क्रमोन्नत करने पर एवं पशु चिकित्सा के क्षेत्र में आने वाली समस्त दवाऐं निःशुल्क करने से इस महत्वपूर्ण मद पर करीबन 1000 करोड़ रूपये के व्यय होने की उम्मीद है।
July 25, 2022
June 9, 2020
June 5, 2020
June 5, 2020
May 17, 2020
May 17, 2020
© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved