February 10, 2023
अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बजट में पशुपालकों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाने के लिए और अनुदान देने के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार "मुख्यमंत्री ने किसानों को खुशहाल एवं पशुपालकों को मालामाल करने की कहावत को चरितार्थ किया" "राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री ने पशुपालकों के लिये संवेदनशीलता दर्शाते हुये अपने बजट में विभिन्न योजनाओं में अनुदान एवं राहत देते हुये 4000 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की है" इसके अन्तर्गत विद्यालयों में मिड-डे-मिल दूध योजना में छात्र-छात्राओं के 2 दिन के स्थान पर रोजना दूध उपलब्ध कराने की ऐतिहासिक घोषणा की है जिसमें 1100 करोड़ रूपये आवंटित किऐ है। इसके अतिरिक्त गौशालाओं एवं नंदीशालाओं में 9 माह के स्थान पर 12 माह अनुदान दिया जायेगा जिसमें 1100 करोड रूपये किए जाएंगे। पशुपालको के हितों को मदेनजर रखते हुये मुख्यमंत्री महोदय ने लम्बी बीमारी के दौरान दुधारू गाय के निधन पर 40 हजार रूपये देने की घोषणा की है। इस पर कुल व्यय 100 करोड़ रुपये की लागत आऐगी। एक अन्य घोषणा में प्रदेश के 50 हजार पशुपालको को अनुदानित दर पर चॉप कटर यंत्र उपलब्ध कराये जाएंगे। इस हेतु 35 करोड़ रूपये व्यय होंगे। पशुओं की चिकित्सा हेतु राज्य में एक बेटनरी विश्वविद्यालय की घोषणा की है एवं अन्य समस्त कृषि महाविद्यालयों में पशुपालन विभाग शामिल किया जाऐगा। प्रदेश के वर्तमान में कार्यरत अधिकाश उप पशु चिकित्सालय को पशु चिकित्सालय में एवं पशुचिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय में क्रमोन्नत करने पर एवं पशु चिकित्सा के क्षेत्र में आने वाली समस्त दवाऐं निःशुल्क करने से इस महत्वपूर्ण मद पर करीबन 1000 करोड़ रूपये के व्यय होने की उम्मीद है।
July 25, 2022
June 9, 2020
June 5, 2020
June 5, 2020
May 17, 2020
May 17, 2020
© Copyright Horizonhind 2023. All rights reserved