Post Views 1281
April 25, 2023
पुलिस थाना बिजयनगर जिला अजमेर विजयनगर पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों / मफरूर / भगौडे / स्थाई वारण्टियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये स्थाई वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक चुना राम जाट के आदेशानुसार वांछित अपराधियों / मफरूर / भगौडे / स्थाई वारण्टियों / अवैध जुआ सट्टा / शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी
अकलेश कुमार शर्मा तथा वृताधिकारी वृत्त मसूदा ईश्वर सिंह के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना विजयनगर दिनेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना हाजा के स्थाई वारण्टियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये निम्नांकित स्थाई वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार स्थाई वारण्टी :- 1. राकेश कावडिया पुत्र धर्मीचन्द कावडिया जाति जन उम्र 37 साल निवासी भटेवडा गली विजयनगर। 2. हरिराम पुत्र मांगीलाल जाति जाट उम्र 39 साल निवासी एकलसिंगा थाना भिनाय जिला अजमेर 3. नेमीचन्द खाती पुत्र स्व. श्री कैलाश चन्द जाति खाती निवासी ब्रहमपुरी मोहल्ला चापानेरी थानव व तह० भिनाय जिला अजमेर 4. सियारम शर्मा पुत्र रामजी लाल शर्मा जाति ब्राह्मण निवासी जोशी विला ग्राम सिंगांवल थाना भिनाय हाल निवासी सुभाष नगर विजयनगर (न्यायालय से जमानत रसीद प्राप्त) शामिल हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved