Post Views 01
November 20, 2025
रिटायर रेलवे कर्मचारी के साथ 46 लाख 39 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, पीड़ित ने साइबर थाने में कराया मामला दर्ज ।
अजमेर में एक बार फिर रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के साथ ऑनलाइन ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। चंद्रवरदाई नगर निवासी इफ्तेखार अहमद सिद्दीकी ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर उनसे 46 लाख 39 हजार रुपये की ठगी की गई। ठगों ने पहले उन्हें एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया और फिर 11 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लगातार संपर्क करते हुए चार अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाई।
कुछ दिनों तक बड़े फायदे का भरोसा दिलाया गया और निवेश बढ़ाने का दबाव बनाया गया। जब किसी प्रकार की रिटर्न राशि नहीं मिली और कॉल करने वाले संदिग्ध लगने लगे तब ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।
साइबर थाने के एएसआई विजेंदर सिंह ने बताया कि साइबर पुलिस कॉल डिटेल और बैंक खातों की जांच कर रही है। युवा और वरिष्ठ नागरिकों को शेयर मार्केट या किसी भी ऑनलाइन निवेश के नाम पर अनजान एप्लीकेशन डाउनलोड न करने और संदिग्ध कॉल से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। मामले की जांच जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved