Post Views 01
November 20, 2025
उर्स के दौरान विशेष रेल गाड़ियों संचालन व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक
इस वर्ष 814वां वार्षिक ख्वाजा उर्स मेला अजमेर में संभावित दिनांक 15 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 सोमवार तक चलेगा। मेले के दौरान विशेष रेल गाड़ियों के चलाने एवं उनके रखरखाव एवं विशेष रेल गाड़ियों की समय सारणी व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में मण्डल रेल कार्यालय अजमेर के सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा की अध्यक्षता में दि. 20.11.2025 को बैठक संपन्न हुई। बैठक में मेले के दौरान गाड़ियों के संचालन व व्यवस्थाओं से संबंधित प्रस्तावों एवं सुझाओं पर चर्चा की गई। बैठक में रेल प्रशासन की ओर से वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक भारती भारद्वाज, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर श्री मिहिर देव के अलावा मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री दीपक कुमार आजाद, मंडल परिचालन प्रबंधक विपिन यादव, सहायक परिचालन प्रबंधक श्री अमर कुमार झा तथा अवधेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री राजकुमार उदवानी व राजकुमार स्वर्णकार , स्टेशन प्रबंधक श्री रविश कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे| दरगाह शरीफ प्रबंधन प्रतिनिधि के रूप मे डॉ० मो० आदिल, सहा. नाजिम दरगाह कमेटी, हाजी मुकद्दस मोईनी, पूर्व सदस्य डीआरयूसीसी, इजहार चिश्ती सचिव अंजुमन यादगार, अहिशाम चिश्ती ए. एम. एफसी तथा हसन वी.पी. की बैठक मे उपस्थिति रही |
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने कहा की रेलवे द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स के दौरान जायरीन हेतु विशेष प्रबंध किये जायेगे। उर्स मेले के दौरान विगत वर्षों की भाति विशेष यात्री गाड़ियों का संचालन किया जायेगा। दरगाह कमेटी के उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे भी रेलवे को यथासंभव सहयोग प्रदान करे। दरगाह के प्रतिनिधियों को जायरिनों हेतु रेलवे की ओर से यात्रियों को अधिकाधिक सुविधा व यथासंभव विशेष रेल गाड़ियां चलाने का आश्वासन दिया गया| स्टेशन पर उचित यात्री सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी और गाडिओं में अतिरिक्त डिब्बे भी लगाये जायेंगे | जायरीन को यात्रा हेतु आसानी से टिकट उपलब्ध हो सके इसकी भी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। अजमेर स्टेशन पर अतिरिक्त आरक्षण व बुकिंग काउण्टर, अतिरिक्त पूछताछ काउण्टर खोले जायेंगेl
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर श्री मिहिर देव के अनुसार उर्स अवधि के दौरान भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, निगरानी, व्हीलचेयर, चल चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सुविधा,अतिरिक्त क्लॉक रूम की व्यस्था, अतिरिक्त टिकट बूथ, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल,आवागमन की उचित व्यवस्था, विभिन्न राज्यों विशेष रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, सियालदाह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से अधिक उर्स स्पेशल गाड़ियों का संचालन आदि पर विस्तृत चर्चा की गई |
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, अजमेर द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया एवं यह आश्वासन दिया कि रेलवे की ओर से जायरीनों के लिये उर्स मेले के दौरान विशेष प्रबंध किये जायेंगे जायरीन की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा |
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved