Post Views 01
November 20, 2025
उत्तराखंड आश्रम धर्मशाला के द्वितीय तल का भव्य लोकार्पण समारोह 23 नवंबर को, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे मुख्य अतिथि
पर्वतीय समाज ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री अखिल भारतीय उत्तराखंड आश्रम धर्मशाला पुष्कर, अजमेर के द्वितीय तल का भव्य लोकार्पण समारोह 23 नवंबर 2025 (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसे लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पर्वतीय समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर एस एस तड़ागी ने बताया कि इस समारोह में राजस्थान सरकार के जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री माननीय सुरेश सिंह रावत और राजस्थान राज्य धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय ओंकार सिंह लखायत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में कार्यरत सुधांश पंत द्वारा की जाएगी। पर्वतीय समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. एस.एस. तड़ागी ने बताया कि उत्तराखंड आश्रम में द्वितीय तल के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संस्था के अनुरोध पर दो वर्ष पूर्व एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। इस निर्माण कार्य को नगर परिषद पुष्कर द्वारा संपन्न कराया गया है। इस अवसर पर रतन ज्ञान कंवरलाल पाटनी फाउंडेशन, किशनगढ़ द्वारा लिफ्ट स्थापना के लिए दस लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है। लिफ्ट का उद्घाटन भी इसी समारोह के दौरान किया जाएगा। लोकार्पण समारोह के अवसर पर उत्तराखंड आश्रम पर आधारित एक स्मारिका का विमोचन प्रमुख अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इस दौरान संस्था के कार्य में योगदान देने वाले उच्चाधिकारियों, सहयोगियों और गणमान्य सदस्यों का विशेष सम्मान भी किया जाएगा।वही पर्वतीय समाज ट्रस्ट ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए संपूर्ण भारत से उत्तराखंड आश्रम के आजीवन सदस्यों को आमंत्रित किया है। संस्था का मानना है कि यह अवसर संस्था के विकास और समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।गौरतलब है कि पर्वतीय समाज ट्रस्ट का पंजीयन संख्या 25 है और यह 12 अगस्त 1988 से पंजीकृत है। संस्था द्वारा पुष्कर, अजमेर में संचालित उत्तराखंड आश्रम धर्मशाला सामाजिक कल्याण और आश्रय सेवाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा और ट्रस्ट से जुड़े लोग भी मौजूद रहे ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved