Post Views 41
November 20, 2025
डॉक्टर ने सीखा परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन भरना
अजमेर, 20 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर श्री लोक बंधु द्वारा गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के अंतर्गत मतदाता सूची शुद्धिकरण हेतु जागरूकता अभियान संचालन में विभिन्न नवाचार आयोजित किया जा रहे हैं। इस क्रम में जिला स्वीप समन्वयक रामविलास जांगिड़ ने एसआईआर के गणना प्रपत्र को ऑनलाइन भरने की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि उक्त प्रपत्र को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से स्वयं मतदाता भी भर सकता है। मौके पर ही उपस्थित संभागियों ने ईएफ को ऑनलाइन करने का कार्य किया।
प्रशिक्षण में जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर में प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया, डॉ. सुनील कुमार माथुर, डॉ. श्याम भूतड़ा, डॉ. गरिमा बाफना, डॉ. दीपा थदानी, डॉ. हमेश्वर, डॉ. अरविंद खरे, डॉ. अंकित कुमावत सहित 390 प्रशिक्षणार्थी डॉक्टर्स को ईएफ ऑनलाइन करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज कायड़ अजमेर में डॉ. रमाकांत शर्मा प्रिंसिपल, डॉ. कमलेश पारीक, डॉ. अशोक सहित 210 से अधिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों, सिविल डिफेंस कार्यालय अजमेर में 220 डिफेंस कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने गणना प्रपत्र को ऑनलाइन भरा। इस अवसर पर वर्ष 2002 में वोटर लिस्ट से अपना नाम ढूंढने से संबंधित ऑनलाइन स्थिति को समझाया।
रिटायर्ड आरएएस अधिकारी सुरेश सिन्धी ने प्रशिक्षण में भागीदारी देते हुए बताया कि मतदाता को उनके मोबाइल के माध्यम से 2002 की मतदाता सूची में मतदाता के नाम को खोजना, एसआईआर फॉर्म को ऑनलाइन करना, भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप्लीकेशंस को उपयोग में लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे आवश्यक है। स्वीप सदस्य मधु माहेश्वरी, महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही गणना प्रपत्र की हार्ड कॉपी पर नवीनतम रंगीन फोटो के वर्ष 2002 की मतदाता सूची के आधार पर एवं उक्त वर्ष में स्वयं के अथवा माता-पिता या दादा-दादी की वोटर आई डी के नम्बर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि के माध्यम से भी दी जा सकती है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved