Post Views 01
November 20, 2025
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 गगवाना के पास दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार, बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी
अजमेर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 गेगल थाना अंतर्गत गगवाना के पास बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में अजमेर गंज कमला बावड़ी निवासी दीपक यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने गगवाना जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही गेगल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की सहायता से मृतक और घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने दीपक यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस अब वाहन की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved