Post Views 01
November 20, 2025
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 बीएलओ हुए सम्मानित, श्री सोकिन्दा मीणा हुए राज्य स्तर पर भी सम्मानित
अजमेर, 20 नवम्बर। मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 बीएलओ को गुरूवार को सम्मानित किया गया। इनमें से केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के श्री सोकिन्दा मीणा का सम्मान राज्य स्तर पर भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हुआ। इन्हें सम्भागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी तथा अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र तथा उपहार प्रदान किए गए। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी वीसी कक्ष में इनका सम्मान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।
अजमेर जिले की केकड़ी तथा किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 3-3 बीएलओ द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया था। इनके द्वारा क्षेत्र में शत प्रतिशत कार्य किया गया है। बीएलओ श्री सोकिन्दा मीणा अध्यापक भाग संख्या 54 विधानसभा क्षेत्र केकड़ी ने मतदान केन्द्र के समस्त शत प्रतिशत 719 मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र को बीएलओ एप्प के माध्यम से डिजिटाईड कर दिया है। केकड़ी के ही भाग संख्या 36 के बीएलओ श्री संजय कुमार मीणा एवं भाग संख्या 44 के बीएलओ श्रीमती मंजू कुमारी का भी उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया गया। इसी प्रकार किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भी 3 बीएलओ जिला स्तर पर सम्मानित हुए। इनमें भाग संख्या 216 के बीएलओ श्री बाबूलाल शर्मा, भाग संख्या 249 के बीएलओ श्री भागचन्द जाट, सुपरवाईजर तथा भाग संख्या 259 के बीएलओ श्री सांवर लाल जाट के द्वारा भी का बेहतरीन कार्य करने पर सम्मान हुआ।
इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्रीमती गरिमा नरूला एवं श्री नरेन्द्र कुमार मीणा तथा अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त श्रीमती दीप्ती शर्मा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved