Post Views 21
November 19, 2025
सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती में 48 का हुआ चयन
अजमेर, 19 नवम्बर। जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती शिविर में 48 युवाओं का चयन किया गया है।
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती चयन परीक्षा ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार युवाओं का अजमेर जिले में तहसील स्तर पर भर्ती चयन परीक्षा आयोजन किया जा रहा है। बुधवार 19 नवम्बर को राजकीय आईटीआई टांटोटी में किया गया। इसमें 145 युवाओं ने भाग लिया। मापदंड के आधार पर नीमच से आए भर्त अधिकारी श्री महिपाल सिंह सिनसिनवार ने 48 युवाओं का चयन किया। गुरूवार 20 नवम्बर को राजकीय आईटीआई नसीराबाद में, शुक्रवार 21 नवम्बर को राजकीय आईटीआई मसूदा में, सोमवार 24 नवम्बर को राजकीय आईटीआई ब्यावर, मंगलवार 25 नवम्बर को राजकीय आईटीआई अजमेर में एवं बुधवार 26 नवम्बर को राजकीय महिला आईटीआई अजमेर में किया जाएगा।
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी श्री महिपाल सिंह एवं सहायक भर्ती अधिकारी श्री रामेश्वर लाल प्रजापती ने बताया कि शारीरिक मापदंड के अनुसार शिविर आयोजित किए जा रहे है। सम्बन्धित आईटीआई में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक भर्ती परीक्षा का आयोजन रहेगा। अभ्यार्थी की लम्बाई 168, वजन 56 किलो से 90 किलो तक, उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष तक तथा 80-85 सीना वाले दसवीं उत्तीर्ण, अनुर्तीण एवं ग्रेजुएट भाग ले सकते है। जिले में एवं जिले के बाहर काम करने के इच्छुक चयनित उम्मीदवार को फिजिकल के बाद रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसमें एक माह के प्रशिक्षण के बाद 65 साल तक नौकरी दी जाएगी। वेतन सुरक्षा जवान के लिए 14 हजार से 24 हजार तक, सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए 15 हजार से 35 हजार तक तथा सुरक्षा अधिकारी के लिए 27 हजार से 35 हजार तक एवं अन्य सुविधाएं जैसे पीएफ पेंशन, ग्रेज्युटी, बीमा, सालाना वेतन वृद्धि, आवास एवं मैस की सुविधा 100 प्रतिशत जोब में रहेगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार औद्योगिक क्षेत्र इण्डस्ट्रीयल एरिया, मल्टीनेशनल क्षेत्र, चित्तौडगढ़ किला, कुम्भलगढ़ किला, मैट्रो हवाई अड्डा, बंदरगाह क्षेत्रों में नियुक्ति दी जाएगी। अधिकारी जानकारी के लिए वेबसाईट www.ssciindia.com एवं मोबाईल नंबर 8619863856 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved