Post Views 01
November 18, 2025
अजमेर क्लॉक टॉवर थाना अंतर्गत नशे की तस्करी के नए तरीके का भंडाफोड़
कुरियर के पार्सल में था मादक पदार्थ, पार्सल लेने आए युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 से ज़्यादा गांजा मंगाया गया था कुरियर से
अजमेर जिला पुलिस स्पेशल टीम ओर क्लॉक टावर थाना पुलिस ने नशे की तस्करी के नए तरीके का भंडाफोड़ कर 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। चारों युवक अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जिनमें प्रमुख आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस के अलग अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। क्लॉक टॉवर थानाधिकारी भीखाराम काला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कूरियर पार्सल की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केसरगंज स्थित ट्रैकॉन कूरियर कंपनी के जरिए मंगवाया गया करीब 21 किलो 220 ग्राम गांजा जब्त कर ईको कार में सवार होकर गांजे का पार्सल लेने आए चार लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्करों में सोमलपुर इलाके का एक पैर से दिव्यांग सलीम लंगड़ा भी शामिल है। जबकि अन्य आरोपियों में चंदवरदायी नगर निवासी महेंद्र सहित तीन अन्य लोग हैं। मुख्य आरोपी सलीम लंगड़ा के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पहले भी कई बार कूरियर के जरिए मादक पदार्थ की खेप मंगवा चुके हैं। यह खेप अलग-अलग नामों से दूसरे राज्यों से भेजी जा रही थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अजमेर में मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। पूछताछ में सामने आया कि यह नेटवर्क ओडिशा से सस्ते दाम पर गांजा लाकर राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक सप्लाई कर रहा था। तस्कर हर बार फर्जी नाम और पते से पार्सल बुक करवाते थे ताकि पहचान न हो सके। जिला स्पेशल टीम और क्लॉक टावर थाना पुलिस टीमों ने कार्रवाई कर गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। यह कूरियर पार्सल के जरिए अजमेर पहुंचा था।अब जिले भर में कूरियर कंपनियों के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। साथ ही पिछले महीनों में बुक हुए संदिग्ध पार्सलों को भी खंगाला जा रहा है। एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कूरियर कंपनियों को हिदायत दी गई है कि संदिग्ध पार्सल की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस अब इस रेकिट के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved