Post Views 01
November 18, 2025
ग्राम खोडा-बुबानी में लगभग 250-300 बीघा में अवेध खनन को बन्द करवाने और भू-खनन माफियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग अवेध तरीके से डम्पर चालको की दादागिरी से परेशान ग्रामीण में भारी आक्रोश
मंगलवार को ग्राम खोड़ा गणेश भवानी से जिला कलेक्टर पहुंचे सैकड़ो ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि कई बार शासन प्रशासन को अवैध खनन रोकने और डंपर चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग के ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है यह समझ नहीं आ रहा अगर ऐसा ही रहा तो हाईवे मार्ग को जाम किया जाएगा ग्रामीण काफी परेशान हो चुके हैं खोड़ा गणेश मंदिर पर बुधवार और रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है बावजूद इसके डंपर चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते साथ ही गांव में अवैध खनन से होने वाले विस्फोट की वजह से मकान जर्जर और दरार आ चुकी है इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही।
ग्रामवासी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्राम खोडा-बुबानी में अवैध तरीकें खनन किया जा रहा है। अवेध खनन के साथ-साथ मौत का काल ग्रास बनाकर ओवरलोड पत्थरो के डम्पर रात-दिन ग्राम खोडा के मध्य से होकर दोड़ते है। जिससे जान जोखिम का डर बना रहता है एंव कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्राम खोडा गणेश जी एक प्रसिद्ध स्थान है। प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को श्रदालुओं का आना जाना रहता है जो यह डम्पर चालक ओवरलोड पत्थरो का भरकर जम्परो को तेज गति से दोडाते है। जिससे बहुत भय माहौल पैदा करते है। 2. ग्राम खोडा-बुवानी में लगभग 250-300 बीघा में भू-खनन माफियां अवेध रूप से सचांलन कर रहे है। 3. अवेध खननकर्ता 10 फुट गहरा डीलिंग होल करके उसमें बारूद भरकर विस्फोट करने से जबरदस्त धमाका होता है। 4. इस अवैध खनन प्रयोग के लिये आरकोट विस्फोटक करते है जिसकी मारक क्षमता से पास की आबादी क्षेत्र में बने मकानो कच्चे घरो में कम्पन होती है व दरारे पड़ रही है जिससे मकान ढहने का डर बना रहता है। 5. डम्पर चालक अपने डम्परो को अधिकतर नम्बर प्लेटस को हटाकर व या नम्बर प्लेटस पर किचड़ लगाकर नम्बरो को छिपा देते हे ताकि ग्रामीण लोग वाहन की शिकायत नही करे । 6. ग्रामीणों द्वारा इन डम्पर चालको से समझाईस की लेकिन कोई समाधान नहीं मिला एवं दादागिरी से पेश आते है डम्पर से जान से मारने की धगविल्या देते हैं। अतः आप श्रीमान से अनुरोध है कि ग्राम खोडा-बुबानी में लगभग 250-300 बीघा में अवैध खनन को की जांच करवायें और भू-खनन माफियों पर उचित कार्यवाही करवाने की कृपा करावे। जिससे भविष्य में कोई हादसा ना हो व ग्रामीणो भारी रोष है जिससे उग्र आन्दोलन की चेतावनी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved