Post Views 51
November 18, 2025
टेलीविजन और बॉलीवुड एक्टर फैजल खान पहुंचे दरगाह, अकीदत की चादर और फूल पेश कर अमन चैन के साथ तरक्की की मांगी दुआ
टेलीविज़न और बॉलीवुड फिल्म अभिनेता फैजल खान मंगलवार को अजमेर पहुंचे जहां उन्होंने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी देकर अकीदत की चादर फूल पेश कर अमन-चैन, खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी। इस दौरान फैजल खान ने कहा कि बिग बॉस में पहले ऑफर मिला था लेकिन तैयार नहीं था इसलिए नहीं किया। लेकिन अगर भविष्य में ऑफर मिला तो ज़रूर करेंगे।
फैजल खान को दरगाह के खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सकी ने जियारत कराई। ओर दरगाह शरीफ की दस्तार बांधकर तबर्रुक भेंट किया। जियारत के बाद फैसल खान ने दरगाह परिसर में मौजूद जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बांधा और ख्वाजा साहब की दरगाह में फैली रूहानियत और सुकून महसूस किया। फैजल खान के दरगाह पहुंचने पर बड़ी संख्या में जायरीन और उनके प्रशंसक इकट्ठा हो गए। दरगाह के खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सकी ने बताया कि फैजल ने अपने करियर की शुरुआत डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' से की थी, जिसमें वे विजेता बने। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप में मुख्य भूमिका निभाई।इसके अलावा चंद्रगुप्त मौर्य, धर्म युद्ध सहित कई धारावाहिकों में भी प्रभावी भूमिका निभाई है। उन्होंने 'प्रेम कहानी' फिल्म में अभिनय कर बड़े पर्दे पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फैसल खान रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा, नच बलिए 9 में भी हिस्सा ले चुके हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved