Post Views 01
November 19, 2025
महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिक खेल महोत्सव तक्ष का भव्य समापन: परिसर में आधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट निर्माण की सांसद कोष से घोषणा
अजमेर। महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव तक्ष का समापन समारोह आज अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय श्री भागीरथ चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान एथलेटिक्स, फील्ड इवेंट्स, इंडोर गेम्स और टीम स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को ट्रॉफी एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान छात्राओं ने अनुशासन, कौशल और खेल-भावना का प्रभावी प्रदर्शन किया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. प्रकृति त्रिवेदी ने तक्ष की सफलता का श्रेय छात्राओं की सक्रिय भागीदारी, आयोजन समिति के समर्पित प्रयासों तथा संकाय एवं स्टाफ के निरंतर सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव छात्राओं के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व क्षमता तथा टीमवर्क को प्रोत्साहित करने वाला एक सशक्त मंच है। मुख्य अतिथि माननीय श्री भागीरथ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कॉलेज परिवार को महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए सूचित किया कि सांसद कोष से कॉलेज परिसर में एक आधुनिक बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे छात्राओं को उन्नत खेल सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। उनकी इस घोषणा का उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। समारोह के अंत में खेलकूद प्रभारी डॉ. विजय शर्मा एवं सह-प्रभारी पवन इनाणिया ने समस्त फैकल्टी, स्टाफ, स्वयंसेवकों और प्रतिभागी छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तक्ष का सफल आयोजन महाविद्यालय परिवार की सामूहिक प्रतिबद्धता एवं टीमवर्क का परिणाम है। तक्ष ने महाविद्यालय में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने के साथ-साथ छात्राओं में आत्मविश्वास, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करते हुए सफलतापूर्वक अपनी पूर्णाहुति प्राप्त की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved