Post Views 01
November 19, 2025
पर्यटन विभाग द्वारा राज्य स्तर पर घूमर फेस्टिवल का आयोजन, अब हर वर्ष 19 नवम्बर को प्रदेश मनाया जाएगा घूमर फेस्टिवल
राज्य स्तरीय घूमर फेस्टिवल के आयोजन की कड़ी में बुधवार 19 नवम्बर को दोपहर 4 बजे से सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में संभाग स्तरीय घूमर फेस्टिवल आयोजित किया गया।
घूमर महोत्सव की संभाग प्रभारी श्रीमती सरिता गेना ने बताया कि राजस्थान की लोक संस्कृति का पर्याय घूमर नृत्य राजस्थान का गौरव एवं राज्य नृत्य है। घूमर नृत्य की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा राज्य स्तर पर घूमर फेस्टिवल का आयोजन बुधवार 19 नवम्बर को किया जा रहा है। अजमेर संभागीय मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में घूमर फेस्टिवल का आयोजन बुधवार 19 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में शुरू हुआ।घूमर फेस्टिवल में 12 वर्ष से अधिक उम्र की 750 बालिकाऐं एवं महिलाएं शामिल हुई। प्रतिभागियों ने लगभग 35 समूह बनकर अपनी कला का प्रदर्शन किया ।
इसमें 150 से अधिक एकल प्रतिभागी भी मौजूद रही। महोत्सव के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल को नोडल अधिकारी एवं पर्यटन विभाग के उप निदेशक कृष्ण कुमार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया।
राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित घूमर फेस्टिवल 2025 के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई। जिसमें अलग-अलग समूह के बीच आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए ।
मैदान में अलग-अलग स्थान पर निर्णायक प्रतिभागियों की हर गतिविधि को बारीकी से जांच रहे थे जिसमें उनकी पोशाक, रहन-सहन सजावट और नृत्य के पहलुओं को गंभीरता से परखा गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाशभडाणा,दक्षिण विधायक अनीता भदेल, महापौर ब्रजलता हाडा, उप महापौर नीरज जैन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में दर्शक और आमजन मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved