Post Views 31
November 20, 2025
उदयपुर। जय श्री काली कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. हेमंत जोशी ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर 21 नवंबर को सुखाड़िया रंगमंच में होने वाले कॉमेडियन वीर दास के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है। ट्रस्ट का कहना है कि वीर दास ने पूर्व में विभिन्न मंचों पर हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक आस्थाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की हैं। पत्र में कहा गया है कि इस प्रकार की प्रस्तुतियाँ धार्मिक विश्वासों को ठेस पहुँचाती हैं और समाज में तनाव उत्पन्न कर सकती हैं। इसलिए कार्यक्रम की सामग्री और कलाकार के पूर्व रिकॉर्ड की गंभीर समीक्षा कर कार्यक्रम को रद्द करने का निवेदन किया गया है। इसी क्रम में विप्र महासेना ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर कहा कि मेवाड़ वीरों की पवित्र भूमि है, जहाँ महाराणा प्रताप के शौर्य और धर्म के प्रति सम्मान की परंपरा है। उन्होंने भी कार्यक्रम रद्द करने की मांग की है ताकि जनभावनाओं को ठेस न पहुँचे और किसी विरोध आंदोलन की संभावना न बने।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved