Post Views 01
November 21, 2025
जयपुर रोड हाईवे पर घूघरा गांव में सड़क पर चलती एसयूवी कार में लगी आग,चालक ने बचाई अपनी जान, स्थानीय लोगों ने पानी डालकर भुजाई आग, चालक दोनों नंबर प्लेट लेकर हुआ फरार
अजमेर के जयपुर रोड हाई वे पर घुघरा गांव में अजमेर से जयपुर की ओर जा रही महिंद्रा एसयूवी कार में अचानक आग लग गई। मुख्य सड़क पर चलती कार में लगते ही कार चालक गेट खोल कर बाहर निकल गया जिससे उसकी जान बच गई लेकिन कार के स्टेयरिंग ओर डेशबोर्ड सहित अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया।
कार में आग लगने पर आसपास के ग्रामीणों ने पानी के केंफर ओर मटकों के पानी से आग को बुझाया। इस दौरान कार चालक कार की दोनों नंबर प्लेट उतार कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय निवासी चेतन गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को घुघरा गांव की तरफ जा रही एसयूवी कार में अचानक आग लग गई।ड्राइवर ने तुरंत कार को साइड में लिया और समय रहते निकल कर अपनी जान बचाई। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और घड़े,कैंफर,बर्तन आदि से कार में पानी डाल कर आग बुझा दी लेकिन कार चालक कार की छोड़कर भाग गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved