Post Views 01
November 21, 2025
मंदिरों की नगरी पुष्कर में तापमान गिरने के साथ जहां लोग सर्दी से बचाव की तैयारी कर रहे हैं, वहीं मंदिरों में भी देव प्रतिमाओं को ठंड से बचाने की परंपरा शुरू हो गई है। नगर के विभिन्न मंदिरों में भगवान को शॉल ओढ़ाकर शीतकालीन शयन कराया जा रहा है साथ ही सर्दी के विशेष पकवानों का भोग लगाया जा रहा है।
हनुमान गली स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी पं. श्यामसुंदर पाराशर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सर्द मौसम की शुरुआत होते ही भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं को गर्म वस्त्र पहनाने का क्रम शुरू कर दिया गया है। गुरूवार को हल्की ठंड बढऩे के साथ ही भगवान को शॉल ओढ़ाकर शीतऋतु के श्रृंगार की विधिवत शुरुआत हुई। सर्दी के मौसम में भगवान को विशेष व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। इनमें दलिया, बाजरे का खीचड़ा, मक्की की घाट, तिलपट्टी, गजक, फीणी सहित कई पारंपरिक शीतकालीन पकवान शामिल हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने भी सर्दी की इस परंपरा का आनंद लेते हुए दर्शन किए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved