Post Views 01
November 21, 2025
जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिगणना प्रपत्र संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की प्रगति की वीसी से की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
अजमेर, 21 नवंबर । विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में 2002 मतदाता सूची के अनुरूप मैपिंग, परिगणना प्रपत्र संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त ईआरओ, एईआरओ एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि परिगणना प्रपत्रों के संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन में राज्य औसत से बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए तथा ईआरओ एवं एईआरओ स्तर पर अधिक अंतर होने पर कारणों का विश्लेषण कर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएँ।
उन्होंने कहा कि बीएलओ के साथ नियुक्त किए गए वॉलंटियर्स को फॉर्म संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन में सक्रिय सहयोग के निर्देश दिए जाएँ तथा तकनीकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक स्वयं फील्ड में जाकर बीएलओ के साथ परिगणना प्रपत्रों का संग्रहण कार्य करें और आमजन को यह जानकारी दें कि ड्राफ्ट मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए परिगणना प्रपत्र भरना आवश्यक है। समय पर फॉर्म संग्रहण पूरा किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कम प्रगति वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त मानव संसाधन लगाने, आईईसी गतिविधियों द्वारा जागरूकता बढ़ाने तथा क्षेत्र विशेष के अनुसार कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मृत मतदाताओं के संबंध में मृत्यु प्रमाण पत्र तथा अनुपस्थित मतदाताओं की स्थिति के लिए वीडियो सहित आवश्यक साक्ष्य तैयार रखें। इससे ड्राफ्ट प्रकाशन के दौरान सुविधाजनक सत्यापन हो सकेगा । डिजिटाइजेशन कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने तथा परिगणना प्रपत्र संग्रहण में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारियों एवं ग्राम सेवकों के सहयोग से मतदाताओं की पहचान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कम प्रगति वाले क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर मतदाता मैपिंग , परिगणना प्रपत्र भरने एवं संग्रहण को गति देने के निर्देश दिए। पल्स पोलियो अभियान को ध्यान में रखते हुए आशा सहयोगिनियों को उक्त अवधि में इस प्रक्रिया से मुक्त रखा जाने के निर्देश दिए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं बीएलए की सहायता से प्रगति बढ़ाने को निर्देशित किया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरवाने में सहयोग लेने, परिगणना प्रपत्रों की डुप्लीकेट प्रति मतदाताओं को रसीद के रूप में उपलब्ध करवाने तथा बीएलओ के स्तर पर फॉर्म 6 एवं फॉर्म 8 की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं आवश्यक संशोधन सुचारू रूप से किए जा सकेगा ।
उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान मैपिंग 66 प्रतिशत है। इसे बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएँ तथा महिला मतदाताओं की मैपिंग को भी समान स्तर पर लाया जाए। साथ ही राजनीतिक दलों एवं बीएलए-1, बीएलए-2 के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने के भी निर्देश दिए ।
बैठक में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सुपरवाइजर श्री देवीलाल रेगर एवं बीएलओ श्री सुरेश सिंह रावत, सहायक बीएलओ श्री नाथू दास , वालंटियर श्री तेजाराम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सोहनी देवी, अच्छा सहयोगिनी श्रीमती लीला देवी एवं ई मित्र संचालक श्री पुखराज रावत को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी, ईआरओ साउथ गरिमा नरूला, ईआरओ नॉर्थ श्री नरेंद्र कुमार मीणा सहित जिले के सभी ईआरओ, एईआरओ एवं सुपरवाइजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved