Post Views 01
November 21, 2025
वन्देमातरम्@150 के अंतर्गत बोर्ड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
बोर्ड प्रशासक और सचिव की मौजूदगी में 101 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य
अजमेर,वन्देमातरम्@150 कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रांगण में शुक्रवार, 21 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में समस्त सामाजिक संगठन, स्वयं सेवी संस्थाएं, शिक्षक वर्ग, कर्मचारी एवं आमजन ने स्वैच्छिक रक्तदान किया है।जेएलएन अस्पताल की मेडिकल टीम यहां रक्त एकत्रित करने का काम कर रही है। सभी में रक्तदान करने को लेकर काफ़ी उत्साह है। इस मौके पर बोर्ड प्रशासक शक्ति सिंह राठौड़,सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ सहित कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved