Post Views 01
November 21, 2025
नसीराबाद को मिली 25 करोड़ की सौगात, देवनारायण आवासीय विद्यालय का हुआ शिलान्यास
केंद्रीय राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी, बोर्ड अध्यक्ष श्री भड़ाना एवं विधायक श्री लांबा ने किया देवनारायण विद्यालय का भूमि पूजन
अजमेर, 21 नवंबर। नसीराबाद के दिलवाड़ी में 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय देवनारायण आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह शुक्रवार को पूर्ण विधि विधान से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना तथा नसीराबाद विधायक श्री रामस्वरूप लांबा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के साथ हुई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं की बड़ी संख्या ने उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का गौरव प्राप्त किया।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील एवं विकासोन्मुख नीति के तहत प्रदेश में शिक्षा के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। दिलवाड़ी में देवनारायण आवासीय विद्यालय का निर्माण क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य को नई उड़ान देगा।
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के ससाथ आवासीय सुविधा मिलने से ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थी बेहतर अवसरों का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर शिक्षा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करवाती रहेंगी।
देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले विद्यालय भवन का भूमि पूजन पूरे नसीराबाद क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि देवनारायण बोर्ड सामाजिक उत्थान एवं शिक्षा के क्षेत्र में ठोस कार्य कर रहा है। यह विद्यालय विशेष रूप से छात्राओं के लिए वरदान सिद्ध होगा, क्योंकि उन्हें सुरक्षित, आधुनिक और प्रेरणादायी वातावरण में उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को समान शिक्षा अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री भड़ाना ने कहा कि नसीराबाद क्षेत्र विगत कई वर्षों से देवनारायण योजना के वास्तविक लाभ से वंचित रहा था। राज्य सरकार द्वारा उन्हें देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में योजना के तहत अभूतपूर्व कार्य संपादित हुए हैं। इसी क्रम में दिलवाड़ी में निर्मित होने वाला यह आवासीय विद्यालय क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मजबूत आधार बनेगा।
विधायक श्री रामस्वरूप लांबा ने कहा कि नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा विकास को गति देने के लिए यह संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में ऐसे आवासीय विद्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो अब पूरी हो रही है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं देवनारायण बोर्ड का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यालय के प्रस्तावित स्वरूप, सुविधाओं व भविष्य की शैक्षिक योजनाओं पर चर्चा की तथा इसे क्षेत्र की प्रगति में एक मील का पत्थर बताया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved