Post Views 01
November 21, 2025
न्यायालय के आदेश पर नाजीर और पुलिस टीम ने 30 साल पुराने किराएदार के कब्जे से मकान को कराया मुक्त, असल मालिक को सौंपा कब्जा
शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या 3 के आदेश पर नाजीर राजेश जैन इजराय न्यायालय की कुर्की वारंट की पालना में क्लॉक टावर थाना अंतर्गत पड़ाव स्थित ब्लू केसल पहुंचे और 30 साल से काबीज किराएदार को बेदखलकर असल मालिक को कब्जा सुपुर्द कराया। इस मौके पर क्लॉक टावर थाना पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा।थाने के एएसआई रणवीर सिंह ने बताया कि शेष करण बाबूलाल बोदाराम किराएदार द्वारा यहां
बारदाने का काम किया जाता था जिसने इस स्थान पर 30 साल से कब्जा कर रखा था और खाली नहीं कर रहा था। मामला अदालत में विचाराधिन था वर्ष 2024 में कुर्की के आदेश पारित हुए और आज उसी की पालना करते हुए नाजीर राजेश जैन द्वारा कुर्की वारंट के जरिए डिक्री असल मालिक को सुपर्द की गई है। वहीं दुकान मालिक अमित शर्मा ने बताया कि वर्ष 2000 से पूर्व का मामला है अदालत में केस चल रहा था किराएदार ना तो किराया देता था और ना जगह खाली करता था आखिर न्यायालय के आदेश पर आज नाजीर ने उनके पक्ष में डिक्री तामिल कराई है हालांकि फैसला वर्ष 2024 में ही उनके पक्ष में आ गया था लेकिन पालना आज हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved