Post Views 01
November 21, 2025
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी सेक्टर-9 स्थित कृष्णा कॉलोनी में गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शादी समारोह के घर के ठीक पास स्थित टेंट के गोदाम की चौथी मंजिल से धुआं और लपटें उठती दिखाई दीं। उसी समय पास में मेहंदी और हल्दी की रस्में चल रही थीं। जैसे ही लोगों ने आग देखी, मेहंदी समारोह छोड़कर भीड़ गोदाम की ओर दौड़ पड़ी। सूचना मिलते ही मादड़ी फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची। टेंट स्टाफ और स्थानीय लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन धुआं बढ़ता देख दमकल टीम ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, हालांकि चौथी मंजिल पर रखा टेंट का कपड़ा, नए बिस्तर और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। टीम में ललित मेनारिया, राहुल और फेजल शामिल थे। गोदाम के मालिक जगदीश ने बताया कि घर में उसके साले की शादी है। गुरुवार को मेहंदी चल रही थी और आज महिला संगीत का कार्यक्रम है। हल्दी की रस्म के दौरान ही गोदाम में आग लगी। उनका अनुमान है कि लगातार आना-जाना होने से किसी ने बीड़ी या सुलगता कचरा छोड़ दिया होगा, जिससे आग भड़क गई। नुकसान का अनुमान 6-7 लाख रुपये बताया गया है। सौभाग्य से नीचे की मंजिलों पर रखा सामान सुरक्षित बच गया। शादी का मुख्य आयोजन 21 नवंबर को होना है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved