Post Views 41
November 20, 2025
राजस्थान में किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। राज्य में मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद 24 नवंबर से प्रारंभ होगी। भारत सरकार से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चारों फसलों की MSP पर खरीद की मंजूरी प्रदान की है। सहकारिता विभाग ने खरीद संचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि किसानों को बिना किसी परेशानी के अपनी फसल का उचित मूल्य मिल सके।
केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इस बार इन चार फसलों की रिकॉर्ड स्तर पर खरीद की जाएगी। स्वीकृत पात्र मात्रा में मूंग की 3,05,750 मीट्रिक टन, उड़द की 1,68,000 मीट्रिक टन, मूंगफली की 5,54,750 मीट्रिक टन और सोयाबीन की 2,65,750 मीट्रिक टन खरीद शामिल है। यह मात्रा पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है और किसानों की उपज का बड़ा हिस्सा MSP पर सुरक्षित खरीदा जाएगा।
सहकारिता विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस खरीद प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9,436 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि किसानों को प्रदान की जाएगी। यह राज्य में दलहन और तिलहन उत्पादकों के लिए एक बड़ा आर्थिक समर्थन साबित होगा। विभाग के अनुसार, प्रदेश भर में खरीद केंद्रों की पहचान कर उनकी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि खरीफ सीजन के सभी पात्र किसानों को MSP का पूरा लाभ मिल सके।
इस निर्णय को किसानों के हित में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि इससे प्रदेश के लाखों किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और बाजार में गिरते दामों से राहत मिलेगी। सरकार का कहना है कि MSP पर खरीद सुनिश्चित करके राज्य में कृषि क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved