राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कपासन विधानसभा क्षेत्र स्थित सांवलिया के निकट सोमवार 2 अक्टूबर को होने जा रही है। पीएम मोदी जनसभा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ में रेलवे, डबोक एयरपोर्ट, एनएचएआई, पेट्रोलियम, पर्यटन सर्किट आदि केन्द्रीय मंत्रालयों से जुड़ी करोड़ों रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गुरूवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Read more 28th Sep 2023
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में दिसंबर में होने वाले विधानसभा के चुनाव की तैयारी की जानकारी लेने चुनाव आयोग तीन दिवसीय दौरे पर 29 सितंबर को जयपुर आ रहा है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी की फीड बैक लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार,चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल 29 सितंबर को जयपुर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग यहां पर 29 सितंबर को प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा चुनाव से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में 30 सितंबर को मुख्य सचिव,डीजीपी और संबंधित सभी विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों के बाद 1 अक्टूबर को मीडिया से भी संवाद करने का कार्यक्रम बना है।
Read more 28th Sep 2023
राजस्थान न्यूज़: जयपुर में बुधवार को रात्रि 9:00 बजे से होटल ललित में भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद जयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक देर रात तक चली । कोर कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में कई जगह से निर्धारित संख्या के अनुरूप कार्यकर्ता नहीं पहुंचने की बात को लेकर नड्डा और शाह नाराजगीजताई। बैठक मेंदोनों नेताओं की आपसी गुटबाजी के चलते कई जगह परिवर्तन यात्रा को स्थानीय नेताओं का विरोध भी झेलना पड़ा। इसके साथ ही प्रदेश स्तर के नेताओं के बीच चल रही आपसी प्रतिस्पर्धा को लेकर भी नड्डा व शाह ने नेताओं को नसीहत दी है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर अलग से बातचीत होने की बात भी सामने आ रही है। इस बैठक में भाजपा के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने और संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। नाम के अंतिम रूप को लेकर भीऔर बैठक होनी है।
Read more 28th Sep 2023
उदयपुर न्यूज़: दिनांक 08.09.2023 को प्रातः 11.00 बजे से गाँधी भवन, अजमेर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अजमेर शहर के हितधारको में विषय विशेषज्ञ / नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि / स्वयं सहायता समूहों / गैर सरकारी संगठनों / बिल्डर संगठनो की प्रतिनिधि / स्ट्रीट वेण्डर यूनीयनों के प्रतिनिधि / परिवहन यूनीयन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। इसके अतिरिक्त अजमेर जिले की अन्य नगर निकाय नगर परिषद किशनगढ़, नगर पालिका पुष्कर, नगर पालिका नसीराबाद के प्रतिनिधि एवं अन्य हितधारकों आमंत्रित किया। इस कार्यशाला में 4 नगर निकायों के कुल 110 हितधारको ने भाग लिया। राजस्थान मिशन 2030 के क्रियान्वयन हेतु आयुक्त नगर निगम अजमेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस कार्यशाला में उपस्थित सभी हितधारको नें अपने-अपने सुझाव दियें। इसे साथ ही नगर निगम अजमेर द्वारा ऑफलाईन एवं ऑनलाइन सर्वे करने हेतु 50 सर्वेयर नियुक्त किये है। जिसमें इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना में कार्य कर रही मेटस्. एन.ए.यू.एल.एम. योजना के तहत गठित स्वंय सहायता समूह, स्वंय सेवी संस्थाएँ एवं नगर निगम के कर्मचारी शामिल है। इस कार्यशाला में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा इन योजनाओं को और बेहतर कैसे किया जा सकता है के संबंध में सुझाव प्राप्त किये गये। इन सभी सुझावों को एकत्रित कर निदेशालय भिजवाया जायेगा। इ
Read more 8th Sep 2023
उदयपुर न्यूज़: उदयपुर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उदयपुर में सिटी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। रेल मंत्री वैष्णव सोमवार को उदयपुर पहुंचे। उन्होंने यहां सिटी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने रेलवे स्टेशन की छत से बाहर की तरफ चल रहे विकास कार्यों को देखा। साथ ही रेलवे अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली। बता दें कि इससे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचते ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सामने उन्होंने नमन किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर की ओर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर की ओर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उदयपुर में बन रहा देश का सबसे बड़ा रूफटॉप प्लाजा- रेल मंत्री उन्होंने कहा कि देशभर के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का जिम्मा पीएम नरेंद्र मोदी ने उठाया है। इसी कड़ी में उदयपुर स्टेशन पर तेजी से कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बन रहा रूफ टॉप प्लाजा देश का सबसे बड़ा रूफ प्लाजा होगा। इसके साथ ही उदयपुर अहमदाबाद के लिए ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाएं जाएंगे।
Read more 4th Sep 2023
उदयपुर न्यूज़: आज दिनांक 2 सितंबर शनिवार को युवा कांग्रेस अजमेर शहर की बैठक जिला प्रभारी द्वारा सर्किट हाउस पर रखी गई। मोहित मल्होत्रा जिलाध्यक्ष ने बताया की युवा कांग्रेस की जिले की बैठक में अजमेर प्रभारी प्रदेश महासचिव टिकम चंद जाट, जिला सह प्रभारी सुनील डूडी द्वारा जिले की सम्पूर्ण कार्यकरिणी को बैठक में भाग लिया जिसमे सर्व प्रथम प्रभारी महोदय का माला साफा से स्वागत सत्कार किया जिसके पश्चात अगामी विधानसभा चुनावो की तयारी के लिए जिले व विधानसभा के प्रत्येक पद अधिकारी को 5–5 बूथ दिया गया जिसमे प्रत्येक बूथ पर 5–5 कार्यकारणी सदस्य का गठन किया जाएगा साथ ही अजमेर में 4 सितंबर को हो रहे लीडर डेवलपमेंट कार्यक्रम के आयोजक शंकर यादव जी ने युवा कांग्रेस की बैठक मे भाग लेते हुए सभी जिला विधानसभा की कार्यकारणी को लीडर डेवलपमेंट कार्यक्रम में पधारने के लिए न्योता दिया जिस पर युवा कांग्रेस द्वारा लीडर डेवलपमेंट कार्यक्रम में अपनी भूमिका पर चर्चा की गई, साथ ही जिले की नव कार्यकारिणी के लिए बहुत से कार्यकर्ताओ ने अपना बायोडाटा दिया गया जिसके लिए प्रभारी महोदय से चर्चा कर सभी कार्यकर्ताओं को जल्द नई जिम्मेदारी दी जायेगी।
Read more 2nd Sep 2023
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: अजमेर 27 सितंबर। इंदौर में इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में राज्य रैंकिंग अवार्ड में राजस्थान और उत्तर प्रदेश को तीसरा स्थान मिला है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने सम्मानित किया। इंदौर में स्मार्ट सिटी कन्वेंशन में विभिन्न कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए। इनमें बेस्ट सिटी, बेस्ट स्मार्ट सिटी, बेस्ट स्टेट, बेस्ट प्रोजेक्ट्स, एरिया डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स में सबसे अच्छा काम करने वाले शहरों को पुरस्कार दिया गया। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से 26 और 27 सितंबर को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में ‘इंडिया स्मार्ट सिटीज कान्क्लेव 2023’ का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ ने केंद्र शासित प्रदेशों में पहला स्थान हासिल किया है। सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में मध्यप्रदेश पहले, तमिलनाडु दूसरे और राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। कॉन्क्लेव में सभी 100 स्मार्ट शहरों की भागीदारी देखी गई, जो शहरी नवाचार में आगे रहे हैं। सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, आवासन ओर शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित केंद्रीय मंत्री ओर अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुशील कुमार एवं स्मार्ट सिटी मिशन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
Read more 27th Sep 2023
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली/अजमेर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बुधवार को नई दिल्ली के सफ़दरगंज रेलवे स्टेशन से शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स के नए टूर का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया । इस अवसर पर आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से प्रदेश में पर्यटन अपने स्वरूप को प्राप्त कर पाया है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1500 करोड़ रूपये के पर्यटन विकास कोष का प्रावधान किया है। राठौड़ ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स को कोरोना के बाद वापस पटरी पर दौड़ाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन विशेष प्रयासों के कारण पैलेस ऑन व्हील्स मुनाफे के साथ चल रही है। उन्होंने कहा कि अब इस दौरान शाही ट्रेन को प्रायोगिक तौर पर ओएंडएम पर 5 वर्ष तक संचालित किया जाएगा। इससे आरटीडीसी को पैलेस ऑन व्हील्स के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी । इस अवसर पर पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक विजयपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Read more 27th Sep 2023
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2023. All rights reserved