Post Views 51
July 14, 2025
बिजयनगर के बाड़ी गांव में बीती शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, खूनी संघर्ष में 50 वर्षीय चांदमल माली की हुई मौत,मृतक की पत्नी हुई घायल,
बिजयनगर थाना पुलिस ने मामले में कुछ आरोपियों को किया डिटेन
बिजयनगर के गांव बाड़ी में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने खेत पर बैठे बुजुर्ग पति-पत्नी के साथ कुल्हाड़ी, सरियों और लकड़ियों से जमकर मारपीट की। इस हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि पत्नी के हाथ को तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को जेएलएन अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है।
मृतक बाड़ी निवासी 50 वर्षीय चांदमल माली है। मृतक के दामाद गजानंद माली ने बताया कि उसके ससुर चांदमल और सास अमरी देवी रविवार को अपनी भैंस चराने के लिए खेत पर गए थे। शाम करीब सात बजे सात-आठ लोग गाड़ी में सवार होकर आए और अचानक कुल्हाड़ी, सरियों और लकड़ियों से उन पर हमला कर दिया। जमीनी विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश को लेकर दोनों से मारपीट करी और वहां से फरार हो गए। आरोपियों में पप्पू गुर्जर, श्रवण, संतोक, गीता, कानाराम, मैना सहित 8- 10 लोग शामिल थे।
घटना की सूचना के बाद लोग खेत पर पहुंचे और दोनों को सामुदायिक अस्पताल लेकर गए जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया लेकिन अजमेर लाते समय बीच रास्ते में ही चांदमल की मौत हो गई। वहीं अमरी देवी के हाथ में फ्रेक्चर है उसका अजमेर में इलाज चल रहा है।
मसूदा डिप्टी सज्जन सिंह के मुताबिक मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। कुछ आरोपियों को डिटेन भी किया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved