For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106504718
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: पुष्कर में हलवाई गली की दुकान में चोरी, सावन के बीच सुरक्षा को लेकर बढ़ी चुनौती |  Ajmer Breaking News: शहीद पायलट ऋषिराज सिंह की अस्थियां पुष्कर सरोवर में प्रवाहित, गूंजे वैदिक मंत्र और गमगीन यादें |  Ajmer Breaking News: श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालय गूंजे तड़क बम बोल बम के जयकारों से, शहर भर के शिवालयों में रही भक्तों की भारी भीड़, जगह-जगह सहस्त्र धारा और रुद्राभिषेक के हुए आयोजन |  Ajmer Breaking News: रेत में दबी ज़िंदगी की आखिरी सांस, पुष्कर में कुई धंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत, तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के निकट सीवरेज की कुई की खुदाई के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत की सूचना पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ तत्काल पुष्कर पहुंचे और हादसे पर गहरा दुख जताया। |  Ajmer Breaking News: बिजयनगर के बाड़ी गांव में बीती शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, खूनी संघर्ष में 50 वर्षीय चांदमल माली की हुई मौत,मृतक की पत्नी हुई घायल, |  Ajmer Breaking News: अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटकता परिवार, मुख्यमंत्री को छोड़ अभी तक प्रशासन और नेताओं के दर लगा चुका है धोक  |  Ajmer Breaking News: मध्यप्रदेश विधान सभा में आयोजित बैठक में श्री देवनानी ने कहा-विधान सभा समितियाँ सदन का लघु रूप, सदस्यों का चयन का आधार दलीय के साथ-साथ योग्यता भी हो |  Ajmer Breaking News: स्वाधीनता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित, गरिमापूर्ण रूप से जनभागीदारी के साथ हो स्वाधीनता दिवस का आयोजन - जिला कलक्टर |  Ajmer Breaking News: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी ने वरिष्ठ तीर्थ यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना | 

अजमेर न्यूज़: बिजयनगर के बाड़ी गांव में बीती शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, खूनी संघर्ष में 50 वर्षीय चांदमल माली की हुई मौत,मृतक की पत्नी हुई घायल,

Post Views 51

July 14, 2025

बिजयनगर थाना पुलिस ने मामले में कुछ आरोपियों को किया डिटेन

बिजयनगर के बाड़ी गांव में बीती शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, खूनी संघर्ष में 50 वर्षीय चांदमल माली की हुई मौत,मृतक की पत्नी हुई घायल,

बिजयनगर थाना पुलिस ने मामले में कुछ आरोपियों को किया डिटेन

बिजयनगर के गांव बाड़ी में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने खेत पर बैठे बुजुर्ग पति-पत्नी के साथ कुल्हाड़ी, सरियों और लकड़ियों से जमकर मारपीट की। इस हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि पत्नी के हाथ को तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को जेएलएन अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को डिटेन कर लिया है।
 मृतक बाड़ी निवासी 50 वर्षीय चांदमल माली है। मृतक के दामाद गजानंद माली ने बताया कि उसके ससुर चांदमल और सास अमरी देवी रविवार को अपनी भैंस चराने के लिए खेत पर गए थे। शाम करीब सात बजे सात-आठ लोग गाड़ी में सवार होकर आए और अचानक कुल्हाड़ी, सरियों और लकड़ियों से उन पर हमला कर दिया। जमीनी विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश को लेकर दोनों से मारपीट करी और वहां से फरार हो गए। आरोपियों में पप्पू गुर्जर, श्रवण, संतोक, गीता, कानाराम, मैना सहित 8- 10 लोग शामिल थे। 
घटना की सूचना के बाद लोग खेत पर पहुंचे और दोनों को सामुदायिक अस्पताल लेकर गए जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया लेकिन अजमेर लाते समय बीच रास्ते में ही चांदमल की मौत हो गई। वहीं अमरी देवी के हाथ में फ्रेक्चर है उसका अजमेर में इलाज चल रहा है। 
मसूदा डिप्टी सज्जन सिंह के मुताबिक मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। कुछ आरोपियों को डिटेन भी किया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved