Post Views 41
July 14, 2025
पुष्कर में हलवाई गली की दुकान में चोरी, सावन के बीच सुरक्षा को लेकर बढ़ी चुनौती
तीर्थ नगरी पुष्कर में लंबे समय बाद चोरी की वारदात ने एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सजगता की आवश्यकता जता दी है। सावन माह की रातों में शहर में धार्मिक गतिविधियों और लगातार निगरानी के बावजूद चोर सक्रिय नजर आए। रविवार देर रात पुष्कर के गऊघाट के सामने हलवाई गली में स्थित एक दुकान में चोरी की घटना सामने आई। दुकानदार गोपाल मालू ने बताया कि वह रात 11 बजे के करीब दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह 5 बजे मोहल्ले के ही साथी दुकानदार मोनू अग्रवाल ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। सूचना पर जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि गल्ले में रखी लगभग दो हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई है। दुकान में रखा अन्य कोई सामान नहीं ले जाया गया। चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। पुष्कर थाने के एएसआई हरबान सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।सावन माह में धार्मिक कारणों से पुष्कर में रातभर गतिविधियां रहती हैं, ऐसे में यह घटना सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक चुनौती बनकर सामने आई है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस प्रशासन इस घटना को गंभीरता से लेते हुए निगरानी और गश्त को और अधिक प्रभावी बनाएगा।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved