Post Views 11
July 14, 2025
श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालय गूंजे तड़क बम बोल बम के जयकारों से, शहर भर के शिवालयों में रही भक्तों की भारी भीड़, जगह-जगह सहस्त्र धारा और रुद्राभिषेक के हुए आयोजन
श्रावण मास के पहले सोमवार को अजमेर शहर के समस्त शिवालयों में बोल बम तड़क बम की गूंज सुनाई दी तो वहीं के जिले भर के शिव मंदिरों में सहस्त्रधारा और रुद्राभिषेक के धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
शिवालयों में भक्तों ने शिवलिंग का विशेष शृंगार कर जलाभिषेक किया गया। शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ अखंड ज्योति भी प्रज्जवलित की गई। लोगों ने शिवालयों में भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी पर बिल्व पत्र, धतूरा, आकड़ा, पुष्प सहित अन्य सामग्री चढ़ाकर विशेष पूजन किया। सावन मास के दौरान बालिकाओं और युवतियों ने अच्छे वर व घर की मंगलकामना को लेकर व्रत किया। वहीं विवाहिताओं ने भी घर में सुख-शांति व समृद्धि के साथ पति की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करते हुए व्रत रखे।
प्राचीन झरनेश्वर महादेव मंदिर, मदार गेट स्थित प्राचीन शांतेश्वर महादेव शिव मंदिर,, वैशाली नगर स्थित भोलेश्वर मंदिर, आंतेड़ स्थित शिव मंदिर, आरपीएससी परिसर स्थित लोकेश्वर महादेव मंदिर, बजरंगगढ़, रामगंज, केसर गंज, नगीना बाग स्थित जतोई दरबार, अजय नगर स्थित कांच मंदिर, साईबाबा मंदिर स्थित साईं शिव धाम सहित सभी शिव मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
अनेक भक्तों की ओर से शिवालयों में सहस्त्रधारा के आयोजन भी किए गए जहां पंडित पुरोहितों के आचार्यत्व में रूद्र पाठ करते हुए भगवान शिव को पंचामृत और दूध जल से जलाभिषेक कर शाम को भगवान शिव का श्रृंगार कर महाआरती के साथ प्रसादी के आयोजन भी किए गए।
नगीनाबाग स्थित जतोई दरबार में भगवान शिव की विशालकाय प्रतिमा के समक्ष बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने धाम के सेवक दास फत्तन दास के सानिध्य में भगवान शिव का जलाभिषेक किया और विशेष पूजा अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी। वही सभी श्रद्धालुओं को धाम की ओर से प्रसाद का वितरण भी किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved