Post Views 01
July 14, 2025
अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटकता परिवार, मुख्यमंत्री को छोड़ अभी तक प्रशासन और नेताओं के दर लगा चुका है धोक
मृतक आश्रित रतन सिंह पुत्र स्वर्गीय हगाम सिंह ग्राम खाजपुरा, पोस्ट हटुंडी जिला-अजमेर अनुकंपा नियुक्ति के लिए हर प्रशासनिक अधिकारी और राजनेताओं से गुहार लगा चुका है लेकिन उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही सोमवार को अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे रतन सिंह ने बताया कि ऊनके पिता हगाम सिह कार्यालय सहायक अभियन्ता, डी-5 वैशाली नगर अजमेर कार्यालय में कार्यरत थे जिनका दिनांक 29.07.2000 को सेवारत रहते हुए दुर्भाग्यवश निधन हो था उस समय उनके पुत्र रतन सिंह की आयु मात्र 2 वर्ष थी, जिसके कारण वे अनुकंपा नियुक्ति के पात्र नहीं हो सके। तत्पश्चात, बालिग होने पर वर्ष 2016 में नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति हेतू आवेदन प्रस्तुत किया, किन्तु अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा यह कहते हुए उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया कि 16 वर्ष की देरी से आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
जबकि पूर्व के नियम मुताबिक सेवा में रहते हुए मृत्यु हो जाने पर मृतक के किसी एक परिजन को अनुकंपात्मक नियुक्ति प्रदान की जाती थी लेकिन उस वक्त मृतक के घर में कोई बालिक नहीं था लिहाजा पुत्र के बालिक होने के बाद अब उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही इस मामले में यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से गुहार लगाई जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved