Post Views 101
July 15, 2025
बारिश के मौसम में नगर निगम वार्ड 48 में गालियों के बीच खुदवा रहा है नाला, दोनों और रहने वाले क्षेत्रवासी हुए घरों में कैद, निकलना हुआ दूभर, आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने ली सुध
स्थानीय नागरिकों के बुलावे पर आम आदमी पार्टी अजमेर के साथी आज वार्ड 48 पहुंचे और वहाँ लोगों की स्थिति जानी।इस बारिश के मौसम में सुनहरी कॉलोनी को खोद दिया गया है।
नगर निगम की असंवेदनशीलता की शिकार इस कॉलोनी में नाली को नाले का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है और विडंबना ये है कि इस नव निर्माणाधीन नाले की निकासी इन गलियों के बाहर की रोड पर स्थित नालियों में होगा जो कि इस नाले से कई गुना छोटी हैं।स्वाभाविक सी बात है कि फिर जल निकासी का बैकलॉग पुनः इन्हीं गलियों के नालों नालियों में होगा।स्थानीय पार्षद पति से जब संपर्क हुआ तो उन का कहना था कि सब स्थानीय नागरिक खुश हैं ,कोई विरोध नहीं है।नगर निगम के कमिश्नर से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उन्होंने फ़ोन उठाने की ज़हमत नहीं की।
स्थानीय नागरिक कल दिनांक 16-7-25 को सुबह 10 बजे वार्ड 48 के सामुदायिक भवन में एकत्रित होंगे और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों के सामने अपनी बात रखेंगे और उन्हीं की इच्छानुसार आगे की रणनीति decide की जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved