Post Views 41
July 15, 2025
किशनगढ़ नगर परिषद् के वार्ड संख्या 12 (गांधीनगर) में विगत 50 वर्षों से निवासरत घुमंतु कालबेलिया समाज के 30 परिवारों को वहां से नहीं हटाने एवं स्थायी रूप से भूमि आवंटन करने की मांग को लेकर समाज के लोगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,4 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
कालबेलिया समाज के नेता नारावणनाथ कालबेलीय ने बताया कि हम कालबेलिया समाज के वे परिवार हैं जो विगत लगभग 50 वर्षों से किशनगढ़ नगर परिषद् के वार्ड संख्या 12 (गांधीनगर) में निवासरत हैं। हमारी बस्ती में लगभग 30 परिवार रहते हैं, जो मेहनत-मजदूरी एवं ईमानदारी से जीवन यापन कर रहे हैं। हमें जानकारी मिली है कि प्रशासन द्वारा हमें वहां से हटाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे हम अत्यंत पीड़ित एवं चिंतित हैं। यदि हमें इस स्थान से हटाया गया, तो हमारे बच्चों की शिक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, आजीविका और सामाजिक जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।
इस स्थान पर अभी भी बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, फिर भी हम वर्षों से यहां स्थिरता के साथ रह रहे हैं। हमारा समाज अब स्थायी जीवन की ओर बढ़ रहा है और ऐसे समय में बेघर होना हमारे साथ घोर अन्याय होगा।इसलिए शासन प्रशासन द्वारा हमारी बस्ती को वहां से नहीं हटाया जाए।हमें वहीं पर स्थायी भूमि/पट्टा आवंटित किश जाए।मूलभूत सुविधाओं (बिजली, पानी, शौचालय, सड़क आदि) की व्यवस्था की जाए।सरकारी आवास योजनाओं का लाभ भी हमें दिलाया जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved