For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106566835
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: बारिश के मौसम में नगर निगम वार्ड 48 में गालियों के बीच खुदवा रहा है नाला, दोनों और रहने वाले क्षेत्रवासी हुए घरों में कैद, निकलना हुआ दूभर, आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने ली सुध |  Ajmer Breaking News: किशनगढ़ नगर परिषद् के वार्ड संख्या 12 (गांधीनगर) में विगत 50 वर्षों से निवासरत घुमंतु कालबेलिया समाज के 30 परिवारों को वहां से नहीं हटाने एवं स्थायी रूप से भूमि आवंटन करने की मांग |  Ajmer Breaking News: श्री वेदमाता गायत्री ट्रस्ट, शाखा पुष्कर द्वारा 20 से 24 जुलाई 2025 तक त्रयोदशी पुष्कर अरण्य तीर्थ 24 कोसी प्रदक्षिणा का आयोजन किया जा रहा है। |  Ajmer Breaking News: अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत मीट शॉप पर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच हुई जंग, चाकू और बोतलों से हुए हमले में दो लोगों की मौत, |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में हलवाई गली की दुकान में चोरी, सावन के बीच सुरक्षा को लेकर बढ़ी चुनौती |  Ajmer Breaking News: शहीद पायलट ऋषिराज सिंह की अस्थियां पुष्कर सरोवर में प्रवाहित, गूंजे वैदिक मंत्र और गमगीन यादें |  Ajmer Breaking News: श्रावण मास के पहले सोमवार को शिवालय गूंजे तड़क बम बोल बम के जयकारों से, शहर भर के शिवालयों में रही भक्तों की भारी भीड़, जगह-जगह सहस्त्र धारा और रुद्राभिषेक के हुए आयोजन |  Ajmer Breaking News: रेत में दबी ज़िंदगी की आखिरी सांस, पुष्कर में कुई धंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत, तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के निकट सीवरेज की कुई की खुदाई के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत की सूचना पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ तत्काल पुष्कर पहुंचे और हादसे पर गहरा दुख जताया। |  Ajmer Breaking News: बिजयनगर के बाड़ी गांव में बीती शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, खूनी संघर्ष में 50 वर्षीय चांदमल माली की हुई मौत,मृतक की पत्नी हुई घायल, | 

अजमेर न्यूज़: अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत मीट शॉप पर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच हुई जंग, चाकू और बोतलों से हुए हमले में दो लोगों की मौत,

Post Views 51

July 15, 2025

 6 से 7 घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज, भारी मात्रा में पुलिस का जप्त अस्पताल पर तैनात

अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत मीट शॉप पर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच हुई जंग, चाकू और बोतलों से हुए हमले में दो लोगों की मौत,

 6 से 7 घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज, भारी मात्रा में पुलिस का जप्त अस्पताल पर तैनात

अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत ब्यावर रोड़ बकरा मंडी के पास पाकीजा मीट शॉप पर रेट को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। लगभग 40 50 लोगों ने कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों चाकू तलवारों से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया इस हमले में कई लोग लहूलुहान हो गए तो दो लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही है तत्काल सभी घायलों को संभाग के सबसे बड़ी जन अस्पताल ले जाया गया जहां पर भी भारी भीड़ के बीच अपरा तफरी का माहौल बना रहा भारी मात्रा में पुलिस का जाता अस्पताल पर तैनात किया गया। चाकूबाजी में चाचा-भतीजे की मौत होने की पुष्टि हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज किया जा रहा है।घटना मंगलवार शाम की है किसान भवन के पास पाकीजा मीट शॉप ये वारदात हुई है। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। 

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मीट की रेट को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। पहले की आपसी रंजिश की भी बात सामने आ रही है। एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि इमरान पुत्र रहीम और शाहनवाज पुत्र शब्बीर अहमद की मौत हो गई है।प्रत्यक्षदर्शी दुकान के कर्मचारी रईस ने बताया कि पहले दो लोग आए बाद में थार, बाइक और अन्य साधनों से 50 से 60 लोग आए और उन्होंने अचानक मीट शॉप पर हमला बोल  दिया। बोतलें फेंकने लगे और चाकूबाजी की। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। इसमें इरफान, शाहबाज, आफताब, शाहरुख आदि के घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच कल से ही सोशल मीडिया पर भी काफी बहस चल रही थी। जिसके बाद आज इस घटना को अंजाम दिया गया। दोनों ही विशेष समुदाय के लोग हैं जो सुभाष नगर इलाके के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस घायलों का इलाज करने और बयान लेने में जुटी हुई है। जिसके बाद हकीकत सामने आ पाएगी कि मामला क्या था। बहरहाल इस वारदात में अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved