For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 114090151
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर मंडल पर मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस |  Ajmer Breaking News: साप्ताहिक समन्वय बैठक जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से आयोजित हुई। |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष ने शहर की पेयजल योजनाओं की व्यापक समीक्षा की, प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश |  Ajmer Breaking News: अजमेर में एक बुजुर्ग को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना में रजिस्ट्रेशन कराना महंगा पड़ गया।जनऔषधि योजना के नाम पर 2.50 लाख की ऑनलाइन ठगी! |  Ajmer Breaking News: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वर्ष 2022 में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट का मामला, |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत शास्त्री नगर चुंगी चौकी के नजदीक दो प्राइवेट बसों के बीच हुई टक्कर ,बसों में सवार का यात्री हुए चोटिल पुलिस कर रही है जांच |  Ajmer Breaking News: शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही, |  Ajmer Breaking News: दरगाह बाजार,नला बाजार,धान मंडी,दिल्ली गेट सहित आसपास के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मिलकर नगर निगम द्वारा की जा रही तानाशाही पर रोक लगाने की रखी मांग, |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष व उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने आनासागर पुलिस चौकी से प्रेम नगर तक की सड़क मार्ग के नाम शहीद अविनाश महेश्वरी मार्ग किया लोकार्पण, |  Ajmer Breaking News: गृह रक्षा संगठन के 63 वें स्थापना दिवस पर झंडारोहण के साथ हुए कई तरह के आयोजन,  | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: सुनील शर्मा बने नए राज्य सूचना आयुक्त, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने नियुक्ति के आदेश जारी किए, कार्यकाल 3 वर्ष या 65 वर्ष आयु तक

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य सूचना आयोग में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति करते हुए सुनील शर्मा को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शर्मा का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, निर्धारित रहेगा।नियुक्ति आदेश जारी होने के साथ ही राज्य सूचना आयोग में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया ने गति पकड़ी है, जिससे आरटीआई से जुड़े मामलों के निस्तारण में भी तेजी आने की उम्मीद है। राज्य सूचना आयुक्त के रूप में सुनील शर्मा की नियुक्ति को प्रशासनिक पारदर्शिता और जनसूचना अधिकार को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Read more 8th Dec 2025

राजस्थान न्यूज़: स्पाई कैमरा–ब्लूटूथ से हाई-टेक नकल: SOG ने चार चयनित कनिष्ठ लिपिक को किया गिरफ्तार , पोरव कालेर गैंग की बड़ी साजिश बेनकाब

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने राजस्थान में हाई-टेक नकल माफिया की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए शनिवार को चार चयनित कनिष्ठ लिपिकों को गिरफ्तार किया। यह सभी अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस और विदेशी स्पाई कैमरों के जरिए पेपर हल करवाकर पास हुए थे। अब तक इस मामले में गिरोह का सरगना पोरव कालेर सहित कुल 20 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच में सामने आया कि गिरोह ने परीक्षा कक्ष के अंदर से ही प्रश्नपत्र की फोटो लेकर रियल-टाइम में पेपर लीक किया था। एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा आयोजित कनिष्ठ न्यायिक सहायक, लिपिक ग्रेड-II और सहायक लिपिक ग्रेड-II की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में इन अभ्यर्थियों ने हाई-टेक नकल के माध्यम से चयन प्राप्त किया था। SOG की जांच में पता चला कि यह पूरा नेटवर्क पहले EO-RO परीक्षा लीक मामले में भी सक्रिय रहा था।पोरव कालेर का हाई-टेक षड्यंत्र: जांच में खुलासा हुआ कि पेपर लीक का मास्टरमाइंड पोरव कालेर और उसका साथी तुलसाराम कालेर अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लेकर उन्हें परीक्षा पास करवाने का ठेका लेते थे।गिरोह ने स्पेन से 90 हजार रुपए में 10 हाई-टेक Innova Cam Drop Box Spy Cameras मंगवाए थे, जिन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर तैनात सदस्यों को सौंपा गया। इस तरह रियल-टाइम में करवाई गई नकल – SOG का खुलासा अभ्यर्थी दिनेश से 3 लाख, मनोज से 4 लाख, रमेश से 5 लाख और मनीष से 3 लाख रुपए वसूले गए। परीक्षा शुरू होते ही गैंग के सदस्य प्रश्नपत्र की फोटो स्पाई कैमरों से लेकर तुरंत पोरव कालेर को भेज देते थे। पोरव के पास बैठी “एक्सपर्ट टीम” पेपर को हल कर उत्तर तैयार कर देती थी। तैयार उत्तर अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए रियल टाइम में सुनाए जाते थे। अभ्यर्थियों के कान में माइक्रो ईयरप्लग लगाया जाता था, जिससे बाहर बैठी टीम लगातार जवाब बताती रहती थी। SOG अब इस नेटवर्क के माध्यम से पास हुए अन्य अभ्यर्थियों की सूची भी खंगाल रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से लगातार राजस्थान की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को निशाना बना रहा था।

Read more 8th Dec 2025

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों का दौर जारी, जल्द होंगी नई नियुक्तियां: मदन राठौड़

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल भले ही मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार हो, लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार संगठन के साथ समन्वय बनाते हुए चरणबद्ध तरीके से महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां कर रही है। हाल ही में वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है, और आने वाले दिनों में कई और नियुक्तियां घोषित की जाएंगी। संगठन में जोधपुर शहर और जिले के कई कार्यकर्ताओं को पद नहीं मिलने के सवाल पर राठौड़ ने आश्वस्त किया कि “समय आने पर यह कमी भी पूरी कर दी जाएगी। पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान करती है और आवश्यकतानुसार जिम्मेदारियां दी जाएंगी।” प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान में उद्योग और निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में पर्याप्त मात्रा में रॉ मैटेरियल उपलब्ध है, साथ ही स्किल्ड और सेमी-स्किल्ड लेबर की भी कोई कमी नहीं है। बाजार की उपलब्धता भी अनुकूल है, ऐसे में प्रवासी राजस्थानियों को राज्य में निवेश के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। सरकार उद्योग लगाने वालों को आसान शर्तों पर जमीन और बिजली उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि राज्य बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है, और जल्द ही इतनी क्षमता विकसित हो जाएगी कि किसानों को दिन में बिजली देने के साथ अतिरिक्त बिजली बेचने की स्थिति में भी आ जाएंगे। प्रवासी राजस्थानियों के निवेश से न केवल उद्योगों को गति मिलेगी बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। निकाय चुनाव को लेकर राठौड़ ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अनियमित तरीके से वार्डों का निर्धारण किया था, जिसके कारण कई वार्डों में आबादी का औसत असंतुलित था। भाजपा सरकार ने सभी वार्डों का पुनः निर्धारण किया है, ताकि निकाय चुनाव अधिक पारदर्शी और संतुलित तरीके से आयोजित हो सकें।

Read more 6th Dec 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: पुतिन के सम्मान में डिनर: शशि थरूर को बुलाया, राहुल और खरगे को नज़र अंदाज किए जाने पर कांग्रेस नाराज़

राष्ट्रीय न्यूज़: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में शुक्रवार रात राष्ट्रपति भवन में विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस डिनर को लेकर राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के दोनों प्रमुख नेताओं — लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे — को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को इस आयोजन में आमंत्रण मिलने की पुष्टि हुई है, जिससे पार्टी में असंतोष और गहराया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि तमाम अटकलों के बीच अब यह स्पष्ट है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष को इस रात्रिभोज में नहीं बुलाया गया। राहुल गांधी ने लगाया सरकार पर असुरक्षा का आरोप राहुल गांधी ने इससे पहले केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि विदेशी राष्ट्राध्यक्षों का विपक्षी नेताओं से मिलना भारत की एक पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि चाहे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार हो या डॉ. मनमोहन सिंह की, विपक्ष के नेताओं से संवाद हमेशा होता रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार विपक्ष को इस प्रक्रिया से दूर रखती है, जिससे सरकार की असुरक्षा की भावना झलकती है। शशि थरूर को मिला न्योता कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पुष्टि की है कि उन्हें विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुतिन के सम्मान समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी को क्यों नहीं बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Read more 6th Dec 2025

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर, PM मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। उनका विमान बुधवार शाम पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पहुंचकर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया और एक ही गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से रवाना हुए।यूक्रेन युद्ध शुरू होने और रूस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष चर्चा है। पुतिन गुरुवार को होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दौरे से पहले रूस के शीर्ष मंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं, जिनमें डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और कृषि मंत्री दिमित्री पेट्रोव शामिल हैं।आज रात पीएम मोदी पुतिन के सम्मान में एक विशेष प्राइवेट डिनर की मेजबानी करेंगे। इस दौरे के दौरान भारत-रूस रक्षा, ऊर्जा, कृषि, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक सहयोग पर अहम चर्चाएं होने की उम्मीद है।

Read more 5th Dec 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! अजमेर मंडल पर मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस

New! साप्ताहिक समन्वय बैठक जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से आयोजित हुई।

New! विधानसभा अध्यक्ष ने शहर की पेयजल योजनाओं की व्यापक समीक्षा की, प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश

New! अजमेर में एक बुजुर्ग को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना में रजिस्ट्रेशन कराना महंगा पड़ गया।जनऔषधि योजना के नाम पर 2.50 लाख की ऑनलाइन ठगी!

New! राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वर्ष 2022 में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट का मामला,

New! क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत शास्त्री नगर चुंगी चौकी के नजदीक दो प्राइवेट बसों के बीच हुई टक्कर ,बसों में सवार का यात्री हुए चोटिल पुलिस कर रही है जांच

New! शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही,

New! कार खड़े ट्रक से टकराई, युवक की मौत, 2 बच्चों सहित 5 घायल

New! दरगाह बाजार,नला बाजार,धान मंडी,दिल्ली गेट सहित आसपास के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मिलकर नगर निगम द्वारा की जा रही तानाशाही पर रोक लगाने की रखी मांग,

New! विधानसभा अध्यक्ष व उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने आनासागर पुलिस चौकी से प्रेम नगर तक की सड़क मार्ग के नाम शहीद अविनाश महेश्वरी मार्ग किया लोकार्पण,