For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 113071935
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने बताया की दिनांक 21 नवम्बर से दुग्ध उत्पादकों को 10 रूपये प्रति फैट दुग्ध खरीद मूल्य आगामी वर्ष तक दिया जायेगा |  Ajmer Breaking News: उर्स के दौरान विशेष रेल गाड़ियों संचालन व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक,इस वर्ष  814वां वार्षिक ख्वाजा उर्स मेला अजमेर में संभावित दिनांक 15 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 सोमवार तक चलेगा।     |  Ajmer Breaking News: डॉक्टर सहित 210 से अधिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों, सिविल डिफेंस कार्यालय अजमेर में 220 डिफेंस कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने ऑनलाइन सीखा परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन भरना |  Ajmer Breaking News: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 बीएलओ हुए सम्मानित, श्री सोकिन्दा मीणा हुए राज्य स्तर पर भी सम्मानित |  Ajmer Breaking News: अजमेर के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में नए अध्याय की शुरूआत, मिलेगी 100 ई-बसों की सौगात, विधानसभा अध्यक्ष ने लिया डिपो निर्माण का जायज़ा, 15 करोड़ की लागत आएगी |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने 4.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात |  Ajmer Breaking News: रिटायर रेलवे कर्मचारी के साथ 46 लाख 39 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, पीड़ित ने साइबर थाने में कराया मामला दर्ज । |  Ajmer Breaking News: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 गगवाना के पास दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार, बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी |  Ajmer Breaking News: उत्तराखंड आश्रम धर्मशाला के द्वितीय तल का भव्य लोकार्पण समारोह 23 नवंबर को, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे मुख्य अतिथि |  Ajmer Breaking News: जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर भर्ती शिविर में 48 युवाओं का चयन किया गया है। | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: 24 नवंबर से राजस्थान में मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की MSP पर खरीद होगी शुरू: केंद्र से मंजूरी, 9,436 करोड़ की खरीद

राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। राज्य में मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद 24 नवंबर से प्रारंभ होगी। भारत सरकार से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चारों फसलों की MSP पर खरीद की मंजूरी प्रदान की है। सहकारिता विभाग ने खरीद संचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि किसानों को बिना किसी परेशानी के अपनी फसल का उचित मूल्य मिल सके। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार इस बार इन चार फसलों की रिकॉर्ड स्तर पर खरीद की जाएगी। स्वीकृत पात्र मात्रा में मूंग की 3,05,750 मीट्रिक टन, उड़द की 1,68,000 मीट्रिक टन, मूंगफली की 5,54,750 मीट्रिक टन और सोयाबीन की 2,65,750 मीट्रिक टन खरीद शामिल है। यह मात्रा पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक है और किसानों की उपज का बड़ा हिस्सा MSP पर सुरक्षित खरीदा जाएगा। सहकारिता विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस खरीद प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9,436 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि किसानों को प्रदान की जाएगी। यह राज्य में दलहन और तिलहन उत्पादकों के लिए एक बड़ा आर्थिक समर्थन साबित होगा। विभाग के अनुसार, प्रदेश भर में खरीद केंद्रों की पहचान कर उनकी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, ताकि खरीफ सीजन के सभी पात्र किसानों को MSP का पूरा लाभ मिल सके। इस निर्णय को किसानों के हित में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि इससे प्रदेश के लाखों किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और बाजार में गिरते दामों से राहत मिलेगी। सरकार का कहना है कि MSP पर खरीद सुनिश्चित करके राज्य में कृषि क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा।

Read more 20th Nov 2025

राजस्थान न्यूज़: जयपुर में युवा कांग्रेस का मुख्यमंत्री आवास मार्च, तनावपूर्ण—पुलिस से धक्का-मुक्की, वाटर कैनन का इस्तेमाल: कई कार्यकर्ता हिरासत में

राजस्थान न्यूज़: जयपुर में गुरुवार को युवा कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च कर रहे कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तेज़ धक्का-मुक्की हो गई। पुलिस ने शहीद स्मारक पर पहले से ही बैरिकेड्स लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकना चाहा, लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए। इसके बाद पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव बढ़ गया। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। युवा कांग्रेस ने सरकार पर वोट चोरी, बदहाल कानून व्यवस्था, और फसल खराबे के मुआवजे जैसे मुद्दों को लेकर मोर्चा खोला था। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार आम जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि आज राज्य में आम आदमी परेशान है और किसानों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सिर्फ छापेमारी कर रहे हैं, लेकिन वास्तविक कार्रवाई नज़र नहीं आ रही। पूनिया ने हाल ही में SIR (विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण) के दौरान कार्यरत BLO के आत्महत्या के मामलों पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि “क्या 20–25 दिनों में पूरे राजस्थान में SIR करवाना संभव है?” प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर करीबी निगरानी बनाए हुए हैं।

Read more 20th Nov 2025

राजस्थान न्यूज़: नीरजा मोदी स्कूल प्रकरण,अभिभावकों में उबाल,जांच पर गंभीर सवाल,22 नवंबर को दोपहर 2 बजे शहीद स्मारक पर विशाल विरोध प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च का ऐलान

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल में नौ वर्षीय अमायरा मीणा की 1 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को बीस दिन बीत चुके हैं, निष्पक्ष जांच ना होने के चलते अभिभावकों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। मंगलवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब पर संयुक्त अभिभावक संघ द्वारा नीरजा मोदी स्कूल में घटे घटनाक्रम के संदर्भ में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें संघ के पदाधिकारियों सहित पहली बार सामूहिक तौर पर अमायरा के माता – पिता और परिजन भी शामिल हुए। वार्ता के दौरान अमायरा के माता–पिता विजय कुमार मीणा एवं शिवानी देव मीणा ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि स्कूल प्रशासन की घोर लापरवाही, संवेदनहीनता और सुनियोजित लापरवाही का परिणाम है। माता–पिता ने कहा कि “यह दर्द केवल अमायरा का नहीं, हर उस बच्चे का है जो स्कूलों में असुरक्षित है। कोई और बच्चा अमायरा न बने—इसलिए अब यह लड़ाई हम सबकी है।” उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि शनिवार, 22 नवंबर को दोपहर 2 बजे शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल पर आयोजित ‘अमायरा को न्याय’ प्रदर्शन में अवश्य शामिल होने का आह्वान किया। *लगातार बुलिंग और स्कूल प्रशासन की अनदेखी* अमायरा के माता–पिता ने बताया कि: पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से अमायरा लगातार बुलिंग का शिकार हो रही थी। इस संबंध में हमने कई बार शिकायत की, पर कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अमायरा द्वारा शिक्षकों को बार–बार शिकायत किए जाने के बावजूद उसे ही दोषी ठहराया गया। घटना के बाद क्राइम सीन को धोकर सबूत नष्ट करना — मामले को और संदिग्ध बनाता है। माता–पिता के अनुसार, घटना वाले दिन केवल अंतिम 30 मिनट में ही अमायरा ने शिक्षिका से पांच बार मदद मांगी, लेकिन उसे डांटकर या अनसुना कर दिया गया।

Read more 20th Nov 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को आज अमेरिका से भारत डिपोर्ट कर दिया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उसकी कस्टडी ले ली है

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को आज अमेरिका से भारत डिपोर्ट कर दिया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उसकी कस्टडी ले ली है. अनमोल, जिसे अमेरिका में छिपा हुआ बताया जा रहा था, की वापसी को भारत में संगठित अपराध और आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच में एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल बिश्नोई को लेकर एक विशेष विमान अमेरिका से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. यह वापसी NIA और अन्य भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लंबे प्रयासों का परिणाम है. NIA ने अनमोल को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लिया और अब उससे कई हाई-प्रोफाइल मामलों के संबंध में पूछताछ की जाएगी. अनमोल पर कई संगीन आरोप हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था.हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहा अनमोल अनमोल बिश्नोई पर कई सनसनीखेज आपराधिक मामलों में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है, जिनमें सबसे प्रमुख हैं: सलमान खान के घर फायरिंग: इसी साल अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर हुई गोलीबारी की घटना में अनमोल की भूमिका सामने आई थी. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में भी अनमोल का नाम लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्यों में शामिल है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े मामले में भी अनमोल बिश्नोई का हाथ बताया जाता है. अनमोल पर जबरन वसूली, धमकी देने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गैंग के संचालन में मदद करने जैसे कई अन्य आरोप भी हैं. बताया जा रहा है कि वह विदेश में बैठकर गिरोह के रंगदारी रैकेट को संभाल रहा था. उसकी गिरफ्तारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क और फंडिंग के बारे में महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है.

Read more 19th Nov 2025

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: लॉरेंस बिश्नोई का भाई अमेरिका से अब भारत लाया जाएगा, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी, 10 लाख का इनामी

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई जल्द ही अमेरिका से भारत लाया जाएगा. मुंबई पुलिस ने उसकी हिरासत लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल वह अमेरिका में हिरासत में है, उसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता  माना गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश अनमोल ने ही रची थी और उसने ही अपने गुर्गों को निर्देश दिए थे. बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का करीबी होने की वजह से निशाना बनाया गया था, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर हैं. पुलिस ने इस मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत 26 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अनमोल बिश्नोई को ‘वांछित’ आरोपी घोषित किया है.

Read more 18th Nov 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने बताया की दिनांक 21 नवम्बर से दुग्ध उत्पादकों को 10 रूपये प्रति फैट दुग्ध खरीद मूल्य आगामी वर्ष तक दिया जायेगा

New! उर्स के दौरान विशेष रेल गाड़ियों संचालन व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक,इस वर्ष  814वां वार्षिक ख्वाजा उर्स मेला अजमेर में संभावित दिनांक 15 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 सोमवार तक चलेगा।    

New! डॉक्टर सहित 210 से अधिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों, सिविल डिफेंस कार्यालय अजमेर में 220 डिफेंस कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने ऑनलाइन सीखा परिगणना प्रपत्र ऑनलाइन भरना

New! उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 बीएलओ हुए सम्मानित, श्री सोकिन्दा मीणा हुए राज्य स्तर पर भी सम्मानित

New! अजमेर के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में नए अध्याय की शुरूआत, मिलेगी 100 ई-बसों की सौगात, विधानसभा अध्यक्ष ने लिया डिपो निर्माण का जायज़ा, 15 करोड़ की लागत आएगी

New! विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने 4.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

New! रिटायर रेलवे कर्मचारी के साथ 46 लाख 39 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला आया सामने, पीड़ित ने साइबर थाने में कराया मामला दर्ज ।

New! राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 गगवाना के पास दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार, बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी

New! उत्तराखंड आश्रम धर्मशाला के द्वितीय तल का भव्य लोकार्पण समारोह 23 नवंबर को, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे मुख्य अतिथि

New! वीर दास का कॉमेडी शो रद्द करने की मांग, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन