For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 108975722
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: स्वास्तिक नगर में जलप्रलय से प्रभावित परिवारों को राहत देने में सरकार व प्रशासन कर रहा सिर्फ औपचारिकता |  Ajmer Breaking News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एडीए ने सेवन वंडर्स को युद्ध स्तर पर तोड़ने की कार्रवाई की शुरू |  Ajmer Breaking News: एयरफोर्स में कार्यरत अजमेर की 26 वर्षीय पुलकित टांक की गोली लगने से हुई मृत्यु, एयरफोर्स ने ससम्मान  तिरंगे ध्वज के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकरदिवंगत पुलकित को दी अंतिम विदाई |  Ajmer Breaking News: संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सभी शाखाओं में निकलेगा दिव्य पथ संचलन |  Ajmer Breaking News: राजगढ़ धाम पर धूमधाम से भरेगा छठ मेला, प्रशासनिक बैठक मे तहसीलदार नसीराबाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त |  Ajmer Breaking News: अजमेर शरीफ़ दरगाह से मुल्क के नए नायब सदर सीपी राधाकृष्णन को बधाई |  Ajmer Breaking News: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर  संगोष्ठी का हुआ आयोजन, कर्नल बैंसला का संघर्ष और विचार समाज के लिए सदैव रहेंगे प्रेरणा स्रोत- श्री भड़ाना  |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष देवनानी बोराज तालाब जलभराव पीड़ितों को बांटेंगे राहत राशि |  Ajmer Breaking News: स्वदेशी अपनाकर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएं कैडेट- देवनानी, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन |  Ajmer Breaking News: नैनो उर्वरक उपयोग महाअभियान के अंतर्गत फसल विचार गोष्ठी का आयोजन , प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित उपयोग करना होगा- भागीरथ चौधरी  | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: कर्नल बैंसला की जीवन यात्रा समाज को नई दिशा देने वाली रही – श्री भड़ाना 

राजस्थान न्यूज़: अजमेर, 12 सितम्बर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संस्थापक संयोजक, समाज सुधारक एवं शिक्षा चेतना के अग्रदूत स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जन्म जयंती के अवसर पर रविवार को केकड़ी में भव्य भामाशाह एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना, विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम, प्रधान श्री होनहार सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।     देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला  का जीवन प्रेरणादायक रहा। उन्होंने अपने जीवन को समाज की उन्नति और पिछड़े वर्गों की आवाज़ को ताकत देने के लिए समर्पित कर दिया। गुर्जर समाज के हक और अधिकार की लड़ाई को शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और संगठनात्मक ढंग से आगे बढ़ाया ।  श्री भड़ाना ने कहा कि बाबा साहब बैंसला ने पढ़ी-लिखी मां, कर्ज मुक्त समाज जैसे नारों के माध्यम से समाज को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की राह पर चलने की प्रेरणा दी।   उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला ने समाज को यह विश्वास दिलाया कि यदि हम एकजुट होकर शिक्षा और संगठन को प्राथमिकता दें, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं रह जाएगी। उनसे हमें सीख लेनी होगी कि शिक्षा, अनुशासन और सेवा भाव समाज के विकास की धुरी हैं। एव बैंसला जी के विचारो को धरातल पर साकार करने हेतु 15 वर्ष सामाजिक इमरजेंसी लगाने एव फ़िज़ूल खर्च बंद करने तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया     विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि बाबा साहब बैंसला ने गुर्जर समाज को राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक चेतना से जोड़ा। इस दिशा में जो भी पीढ़ियाँ आगे बढ़ेंगी, वे उनके योगदान को कभी भुला नहीं पाएंगी। उन्होंने  आह्वान किया कि शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाई जाए।    कार्यक्रम में समाज के भामाशाहों, कार्यकर्ताओं एवं प्रतिभावान युवाओं का सम्मान किया गया। समारोह में वक्ताओं ने कर्नल बैंसला के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज को संगठन, शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया।    इस अवसर और श्री इन्द्र नारायण गुर्जर, श्री सत्यनारायण गुर्जर, श्री धनराज गुर्जर, श्री रामकिशन गुर्जर, श्री सांवर गुर्जर, श्री मनीष गुर्जर सहित समाजगण मौजूद रहे।

Read more 12th Sep 2025

राजस्थान न्यूज़: स्वच्छता के क्षेत्र में एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर के प्रयास लगातार जारी।

राजस्थान न्यूज़: डूंगरपुर ,आज एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर कि और से स्वच्छता अभियान को लेकर कुन्दन कोलोनी नवा डेरा में समाज सेवी राजेश शर्मा,ललीत चौबीसा व ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी के साहित्य में कुंदन कॉलोनी में मौजूद सभी लोगों को कपड़े की थैलियां का निशुल्क वितरण कर सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां को उपयोग में नहीं लेने की शपथ दिलाई, ग्रुप सरदार मकरानी ने बताया कि ग्रुप मस्तान बाबा की याद में स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत हैं और समय-समय पर छोटे-छोटे कैंप लगाकर लोगों को कपड़े की थैलियां का निशुल्क वितरण कर उनको प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देकर उनको प्लास्टिक बैग उपयोग में नहीं लेने के लिए प्रेरित करता है अभी तक ग्रुप की ओर से 7000 कपड़े की थैलियां का निशुल्क वितरण किया जा चुका है और आगे ग्रुप की ओर से स्वच्छता के लिए इसी तरह लोगों को जागरूक किया जाएगा, समाज सेवी राजेश शर्मा कुन्दन ने एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ग्रुप मस्तान बाबा कि याद में लगातार जनहित के कार्यों में लगा रहता है और आज कुन्दन कोलीनी में ग्रुप की ओर से कैंप लगाकर यह जो प्रयास किया है वह काफी सराहनीय है इस अवसर ललीत चौबीसा व काफी संख्या में लोग मौजूद थे

Read more 11th Sep 2025

राजस्थान न्यूज़: प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने सौंपा ज्ञापन, राज्यपाल बागडे ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राजस्थान में कथित विधायकों की जासूसी के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली के नेतृत्व में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल हरिभाई बागडे से मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विधानसभा में विपक्ष के विधायकों पर अतिरिक्त कैमरे लगाकर उनकी निगरानी की जा रही है और सरकार इस मामले में पारदर्शिता नहीं बरत रही। उन्होंने इस घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया और इसे गंभीर मुद्दा मानते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।राज्यपाल बागडे ने ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए विपक्षी विधायकों को आश्वस्त किया कि इस मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी और जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Read more 11th Sep 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविंद पारीक को बनाया ओएसडी,कार्यभार किया ग्रहण

राष्ट्रीय न्यूज़: जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसंपर्क विभाग से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए अतिरिक्त निदेशक गोविंद पारीक को मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी (Officer on Special Duty) नियुक्त किया है। नियुक्ति आदेश जारी होते ही पारीक ने सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, गोविंद पारीक को जनसंपर्क विभाग में उनके लंबे अनुभव और बेहतर कार्यशैली को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पारीक विभाग में रहते हुए सूचना प्रसारण और जनसंपर्क अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उनसे अपेक्षा की जा रही है कि वे मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसंपर्क गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने तथा सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Read more 9th Sep 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15 वें उपराष्ट्रपति, NDA उम्मीदवार ने 152 वोटों के अंतर से दर्ज की जीत

राष्ट्रीय न्यूज़: INDIA गठबंधन को 15 वोट कम मिले, कांग्रेस ने दावा किया था कि INDIA गठबंधन के पास 315 सांसदों का समर्थन है, लेकिन मतदान में प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 15 वोट कम मिले। चुनाव में BRS और BJD ने हिस्सा नहीं लिया। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और BJD के 7 सांसद हैं। वहीं, लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति का हवाला देते हुए मतदान में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया।

Read more 9th Sep 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! स्वास्तिक नगर में जलप्रलय से प्रभावित परिवारों को राहत देने में सरकार व प्रशासन कर रहा सिर्फ औपचारिकता

New! सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एडीए ने सेवन वंडर्स को युद्ध स्तर पर तोड़ने की कार्रवाई की शुरू

New! एयरफोर्स में कार्यरत अजमेर की 26 वर्षीय पुलकित टांक की गोली लगने से हुई मृत्यु, एयरफोर्स ने ससम्मान  तिरंगे ध्वज के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकरदिवंगत पुलकित को दी अंतिम विदाई

New! संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सभी शाखाओं में निकलेगा दिव्य पथ संचलन

New! राजगढ़ धाम पर धूमधाम से भरेगा छठ मेला, प्रशासनिक बैठक मे तहसीलदार नसीराबाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

New! अजमेर शरीफ़ दरगाह से मुल्क के नए नायब सदर सीपी राधाकृष्णन को बधाई

New! कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर  संगोष्ठी का हुआ आयोजन, कर्नल बैंसला का संघर्ष और विचार समाज के लिए सदैव रहेंगे प्रेरणा स्रोत- श्री भड़ाना 

New! विधानसभा अध्यक्ष देवनानी बोराज तालाब जलभराव पीड़ितों को बांटेंगे राहत राशि

New! स्वदेशी अपनाकर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएं कैडेट- देवनानी, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

New! नैनो उर्वरक उपयोग महाअभियान के अंतर्गत फसल विचार गोष्ठी का आयोजन , प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित उपयोग करना होगा- भागीरथ चौधरी