For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 112211459
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: गुर्जर समाज का ऐतिहासिक व भव्य जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक सम्मेलन संपन्न  |  Ajmer Breaking News: आईपीओ और स्टॉक ट्रेडिंग के माध्यम से 40 लाख की ठगी करने का मामला  |  Ajmer Breaking News: राजगढ़ की यही पहचान-नशा मुक्त हो हर इन्सान - चम्पालाल महाराज |  Ajmer Breaking News: केंद्रीय दल ने किया निरीक्षण जल शक्ति अभियान कैच दे रेन जल जीवन मिशन |  Ajmer Breaking News: विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: ग्राम पंचायत तिलोरा का गांव किशनपुरा में हुआ चमत्कार नाग को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया |  Ajmer Breaking News: अजयमेरु जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान के क्रिकेट महोत्सव के प्रथम दिन रविवार को वार्डों की टीमों में रहा जोश |  Ajmer Breaking News: सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन समारोह, 26 से 30 अक्टूबर तक खेलेेगा अजमेर, जीतेगा अजमेर |  Ajmer Breaking News: अजमेर दरगाह में अजीत पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत, |  Ajmer Breaking News: अजमेर के आजाद पार्क में छठ पूजा की तैयारी को लेकर की जा रही है साफ सफाई, | 

राजस्थान

राजस्थान न्यूज़: जयपुर में अस्पताल ने बिल न भरने पर शव रोका, परिजनों ने किया हंगामा: कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बोले: ये हमारी सरकार की कमजोर मॉनिटरिंग है

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। जयपुर के संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल (SDMH) में शनिवार को एक मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। अस्पताल प्रशासन ने मरीज की मौत के बाद बिल का भुगतान न होने पर शव परिजनों को देने से मना कर दिया, जिससे परिजनों ने अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा कर दिया।मृतक के परिवार का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने लगभग 24 घंटे तक शव को रोके रखा, जबकि परिवार बार-बार गुहार लगाता रहा।घटना की जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर नाराज़गी जताई। किरोड़ीलाल मीणा बोले — “यह सरकार की कमजोर मॉनिटरिंग का परिणाम”:अस्पताल पहुंचकर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि “यह हमारी सरकार की कमजोर मॉनिटरिंग का नतीजा है। किसी भी निजी अस्पताल को इंसानियत भूलकर शव रोकने का अधिकार नहीं है। सरकार ऐसे अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।” उन्होंने गांधीनगर थाना पुलिस को मौके पर बुलाकर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से लिखित शिकायत ली और जांच शुरू कर दी।अस्पताल का पक्ष — “बकाया बिल न चुकाने पर प्रक्रिया रोकी गई थी”:संतोकबा दुर्लभजी हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से सफाई दी गई कि मृतक के इलाज का बकाया बिल भुगतान नहीं हुआ था, इस कारण से शव को रिलीज नहीं किया गया।अस्पताल का कहना है कि “परिजनों से लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन भुगतान नहीं हुआ, जिसके कारण औपचारिक प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।”कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल ने शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना से आक्रोश — ‘पैसे के आगे इंसानियत हारी’: घटना के बाद लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि पैसे के आगे अस्पतालों की इंसानियत खत्म होती जा रही है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले में सरकार से निजी अस्पतालों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

Read more 26th Oct 2025

राजस्थान न्यूज़: पन्नाधाय बाल गोपाल योजना में दूध पाउडर घोटाला: 5 शिक्षक निलंबित, शिक्षा विभाग ने बनाई उच्च स्तरीय जांच समिति

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। राज्य सरकार की योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने की दिशा में शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के तहत दूध पाउडर के दुरुपयोग और अनियमितताओं की शिकायतों की प्रारंभिक जांच में पांच शिक्षकों को दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षकों में —शीला बलाई, शिक्षिका (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जाटों की ढाणी, गंगावास, कल्याणपुर),सुरेश कुमार, प्रबोधक (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नागणेसियों की ढाणी, गंगावास, कल्याणपुर),मंगलाराम, वरिष्ठ अध्यापक (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भारी नगर, बावड़ी, जोधपुर),पप्पाराम गोदारा, व्याख्याता (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागाणा फाटा, बालोतरा),राजेश मीणा, प्रधानाचार्य (मनमोरों की ढाणी) शामिल हैं। शिक्षकों पर दूध पाउडर के दुरुपयोग का आरोप शिक्षा विभाग के अनुसार, इन शिक्षकों पर बाल पोषण हेतु भेजे गए दूध पाउडर का अनुचित उपयोग और वितरण में लापरवाही बरतने के आरोप हैं। पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के तहत छोटे बच्चों को पोषणयुक्त दूध पाउडर उपलब्ध कराया जाता है, ताकि स्कूली बच्चों में कुपोषण की समस्या को कम किया जा सके। तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति गठित विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के अधीनतीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है।यह समिति दूध पाउडर वितरण से जुड़े दस्तावेज, स्कूल स्तर पर उपभोग रजिस्टर और अभिलेखों का सत्यापन करेगी। समिति को चार दिनों में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read more 26th Oct 2025

राजस्थान न्यूज़: सचिन मित्तल ने संभाली जयपुर पुलिस कमिश्नर की कमान: कहा,

राजस्थान न्यूज़: जयपुर। आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल ने आज जयपुर पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कमिश्नरेट कार्यालय में आयोजित समारोह में पूर्व पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने उन्हें औपचारिक रूप से पद सौंपा। इस दौरान कमिश्नरेट के सभी आईपीएस अधिकारी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी (सीआई) मौजूद रहे। मित्तल का गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। बीजू जॉर्ज जोसफ को दी गई भावभीनी विदाई कार्यभार संभालने के बाद आयोजित समारोह में पूर्व कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को उनके कार्यकाल के लिए धन्यवाद और विदाई दी गई। इस अवसर पर कमिश्नर ऑपरेशन राहुल प्रकाश, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ. राजीव पचार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) मनीष अग्रवाल, योगेश गोयल सहित चारों जिलों के डीसीपी भी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। पहली प्राथमिकता — क्राइम कंट्रोल और फास्ट रेस्पॉन्स सिस्टम कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में कमिश्नर सचिन मित्तल ने कहा कि उनका मुख्य फोकस जयपुर शहर में अपराध नियंत्रण (Crime Control) और कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता पर रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तत्काल मौके पर पहुंचना चाहिए। जितनी जल्दी पुलिस मौके पर पहुंचकर काम शुरू करती है, केस सुलझने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है। मित्तल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली (Quick Response System) को प्राथमिकता दें और फील्ड टीमों की तत्परता बढ़ाएं। साइबर क्राइम पर सख्त निगरानी नए कमिश्नर  सचिन मित्तल ने माना कि साइबर अपराध (Cyber Crime) वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी पर नियंत्रण के लिए टेक्निकल टीमें और जनजागरूकता अभियान दोनों पर समान रूप से काम करेगी।हमारा संकल्प रहेगा कि लोग साइबर अपराध से बचें। इसके लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Read more 25th Oct 2025

अजमेर

अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन

Read more 31st Aug 2022

अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार

Read more 31st Aug 2022

राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय न्यूज़: विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे को अंतिम विदाई: शिवाजी पार्क में हुआ अंतिम संस्कार

राष्ट्रीय न्यूज़: मुंबई। भारतीय विज्ञापन जगत के महानायक और ओगिल्वी इंडिया के पूर्व चेयरमैन पीयूष पांडे का शनिवार को मुंबई के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बॉलीवुड और विज्ञापन जगत से जुड़े कई दिग्गज उपस्थित रहे। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जावेद अख्तर, बोमन ईरानी, और कई अन्य हस्तियों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। ‘वेल प्लेड कैप्टन’— परिवार ने भावुक अंदाज़ में दी विदाई श्मशान घाट पर परिवार द्वारा लगाए गए पोस्टर पर लिखा था —“Well Played, Captain.”यह शब्द पीयूष पांडे के उस जीवन दर्शन को दर्शाते हैं, जिसमें उन्होंने हमेशा सादगी, संवेदना और रचनात्मकता के साथ जीवन जिया। उनके परिवार, सहयोगियों और प्रशंसकों ने उन्हें ‘क्रिएटिविटी के कैप्टन’ के रूप में याद किया। 24 अक्टूबर को हुआ निधन — दिल्ली यात्रा के दौरान बिगड़ी सेहत जानकारी के अनुसार, पीयूष पांडे 24 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया था। वे कुछ दिन पहले एक कॉन्फ्रेंस के लिए दिल्ली गए थे, जहां उन्हें संक्रमण (इन्फेक्शन) हो गया। पहले उन्हें निमोनिया हुआ और बाद में चिकनपॉक्स, जिसके कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई। ‘जुड़ना है, जीतना नहीं’ — उनका रचनात्मक मंत्र पीयूष पांडे सिर्फ एक विज्ञापन निर्माता नहीं, बल्कि क्रिएटिव थॉट लीडर थे।वे अक्सर कहते थे —“ज़िंदगी और विज्ञापन का मकसद जुड़ना है, जीतना नहीं।” उन्होंने भारतीय विज्ञापन जगत में कहानी कहने की एक नई भाषा दी। उनकी फिलॉसफी थी — “कहानी वो होती है जो दिल से निकले, तभी वो कानों में नहीं, दिमाग में बसती है।” भारतीय विज्ञापन का चेहरा रहे पीयूष पांडे पीयूष पांडे को भारत में क्रिएटिव एडवर्टाइजिंग का पायनियर माना जाता है। उनके द्वारा बनाए गए प्रतिष्ठित विज्ञापन “हर घर कुछ कहता है” (एशियन पेंट्स), “चलो निकल पड़े हैं” (फेवीकोल)और “मिलकर चलो” (ICICI Prudential) — भारतीय जनमानस में हमेशा के लिए बस गए। उन्हें पद्मश्री सम्मान और कई कैनस लायंस अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।

Read more 25th Oct 2025

राष्ट्रीय न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 3, BJP ने 1 सीट जीती हैं.

राष्ट्रीय न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटने के बाद हुए पहले राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने चार में से तीन सीटें जीत ली हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक सीट जीतने में कामयाब रही. यह चुनाव कड़े राजनीतिक दांव-पेंच से भरा रहा और 24 अक्टूबर 2025 को नतीजे घोषित किए गए. यह पहली बार है जब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संसद के ऊपरी सदन के सदस्यों का चुनाव हुआ है. राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2025) की चार सीटों के लिए श्रीनगर स्थित विधानसभा परिसर में मतदान हुआ था. नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के तीन प्रत्याशी – चौधरी मुहम्मद रमजान, सज्जाद किचलू और गुरविंदर सिंह ओबेरॉय – विजयी रहे. गुरविंदर सिंह ओबेरॉय ने एक महत्वपूर्ण सीट जीती. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सत शर्मा चौथी सीट जीतने में कामयाब रहे. विपक्ष के समर्थन से NC को बहुमत मिल नेशनल कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस, पीडीपी, माकपा और कई निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन मिला, जिससे उन्हें तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आरामदायक बहुमत प्राप्त हुआ. अंतिम सीट के लिए मुकाबला मतगणना के अंतिम दौर तक अनिश्चित बना रहा, लेकिन भाजपा अपने गुट के भीतर अनुशासित मतदान के ज़रिए एक सीट पर अपना कब्ज़ा बनाए रखने में सफल रही. दोनों पक्षों के नेताओं ने इस परिणाम को विधानसभा में अपनी-अपनी मजबूत स्थिति का परिचायक बताया है. इस जीत के साथ, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा में अपना प्रभुत्व मजबूत कर लिया है, जबकि भाजपा ने भी एक सीट के साथ अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति बनाए रखी है.

Read more 24th Oct 2025

क़लमकार

क़लमकार न्यूज़: ये जीवन और कुछ नहीं  बस खेल है छुपन – छुपाई का

क़लमकार: खोजते खोजते अचानक से खुद को पा लेना 

Read more 5th Mar 2022

क़लमकार न्यूज़: तानाशाह एक डरपोक आदमी

क़लमकार: तानाशाह को डर पैदा होता है कि गधे भी मेरे खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं

Read more 4th Mar 2022

#Being Positive

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmer| वार्ड 58 वार्ड परेड - चंद्रशेखर शर्मा ( मोनी) भाजपा

Read more 26th Jan 2021

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में  (बृजेश माथुर वार्ड 76)

#Being Positive: Horizon Hind Live| #Ajmerदावेदार मैदान में (बृजेश माथुर वार्ड 76)

Read more 23rd Jan 2021

Google Ads

Latest News

New! गुर्जर समाज का ऐतिहासिक व भव्य जिला स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक सम्मेलन संपन्न 

New! आईपीओ और स्टॉक ट्रेडिंग के माध्यम से 40 लाख की ठगी करने का मामला 

New! राजगढ़ की यही पहचान-नशा मुक्त हो हर इन्सान - चम्पालाल महाराज

New! केंद्रीय दल ने किया निरीक्षण जल शक्ति अभियान कैच दे रेन जल जीवन मिशन

New! विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

New! ग्राम पंचायत तिलोरा का गांव किशनपुरा में हुआ चमत्कार नाग को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया

New! अजयमेरु जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान के क्रिकेट महोत्सव के प्रथम दिन रविवार को वार्डों की टीमों में रहा जोश

New! सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन समारोह, 26 से 30 अक्टूबर तक खेलेेगा अजमेर, जीतेगा अजमेर

New! अजमेर दरगाह में अजीत पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत,

New! अजमेर के आजाद पार्क में छठ पूजा की तैयारी को लेकर की जा रही है साफ सफाई,