राजस्थान न्यूज़: दौसा जिले के सिकंदरा इलाके का 25 जनवरी की रात का में कार सवार दो युवक 20 साल की लड़की का अपरहण कर ने गए। रात करीब 1 बजे दोनों आरोपी पीड़िता को उसके घर की तरफ ले आए और उसे पटक कर फरार हो गए। युवती जब देर रात घर पहुंची तो हालत देखकर परिजन भी घबरा गए। पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ गैंग रेप किया है।पुलिस के अनुसार पीड़िता 25 जनवरी को रात करीब 9 बजे बाहर गई थी। इस दौरान गांव के दो युवक महेंद्र और राजेश ने उसे पकड़ लिया और रेप का प्रयास किया। युवती जब चिल्लाने लगी तो उसका मुंह दबा दिया और कार में डालकर जंगल में ले गए। सिकंदरा थाना इंचार्ज मनोहरलाल मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दो युवकों पर आरोप लगाते हुए 26 जनवरी की शाम मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा।
Read more 27th Jan 2023
राजस्थान न्यूज़: जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार और 7.90लाख रुपए लूटने वाले तीन बदमाशों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को पकड़ा है। इन बदमाशों ने बीलवा में रहने वाले राकेश मीणा को लड़की के नाम की फर्जी आईडी बनाकर अपने जाल में फंसाया। आरोपियों ने आरोपी को जाल में फांस कर जवाहर सर्किल स्थित टी-कनेक्ट कैफे में बुलाया। जहां चार बदमाशों ने कार सवार राकेश मीणा को जबरन बंधक बनाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके खाते से 7 लाख रुपए और क्रेटा कार लूट कर फरार हो गए। डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि 21 जनवरी को घटना के बाद पीड़ित राकेश ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने इसके बाद इन बदमाशों को ढूंढने प्रयास शुरू किए । पुलिस को सर्च में गुरुवार को बदमाशों की लोकेशन शहर के पास मिली जिस पर पुलिस की टीम ने तत्काल प्रभाव से चारों बदमाशों को पकड़ा। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने राकेश मीणा की लूटी हुई क्रेटा कार भी बरामद कर लूटे गए 7 लाख रुपए में से 90 हजार रुपए बरामद किए हैं।
Read more 27th Jan 2023
राजस्थान न्यूज़: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश की शादी जयपुर के होटल कारोबारी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि शर्मा के साथ हुई है। होटल राजमहल पैलेस में इस शादी में दोनों परिवारों खास मेहमानों की मौजूदगी में शादी के विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। इसके बाद जेपी नड्डा का परिवार दुल्हन को लेकर विदा हो गया। जेपीनड्डा के छोटे बेटे हरीश और रिद्धि की शादी में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया, प्रभारी अरुण सिंह, सांसद दीया कुमारी, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, समेत कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक समेत सीनियर राजनेता वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे। जेपी नड्डा हिमाचल से हैं और उनके समधी राजस्थान से है। ऐसे में शादी में हिमाचल और राजस्थान दोनों राज्यों के व्यंजन तैयार कराए गए थे। इनमें राजस्थानी भोजन में गोंद पाक, मोहनथाल, मूंग - बादाम हलवा, मावे और छैने की मिठाईयों के साथ ही गर्मा गर्म राब और बाजरे के खिचड़े के साथ ही मक्का की रोटी और सरसों का साग की व्यवस्था की गई । अब शादी के बाद हिमाचल और दिल्ली में भी भव्य समारोह प्लान किए गए हैं। इनमें दिल्ली में होने वाले आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।
Read more 26th Jan 2023
उदयपुर न्यूज़: ईस्ट प्वाइंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय मेजर आर एस चौहान की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में स्कूल प्रबंधन द्वारा सात दिवसीय पिनाकल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 26 जनवरी बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया।27 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानाचार्य श्री मति विनीता चौहान ने मेजर आर एस चौहान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मीडिया को संबोधित किया और बताया कि 28 जनवरी को बाल मेले का आयोजन होगा। 29 जनवरी को cross-country ,30 जनवरी को प्री प्राइमरी स्पोर्ट्स डे ,31 जनवरी को विद्यार्थियों का मेडिकल चेकअप व सेमिनार और 1 फरवरी को विषय वार प्रदर्शनी के आयोजन के साथ पिनेकल कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। श्रीमती विनीता चौहान ने बताया कि स्वर्गीय मेजर आर एस चौहान के द्वारा 10 विद्यार्थियों के साथ शुरू किया गया ईस्ट पॉइंट स्कूल आज हजारों बच्चों के भविष्य को बनाने का कार्य बखूबी कर रहा है। उनके द्वारा दिया गया डिसिप्लिन का पाठ आज प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाया जाता है। जिससे विद्यार्थी जब स्कूल से पास आउट होता है तो वह अपने जीवन में सही और उचित मुकाम हासिल कर पाता है। विद्यालय में प्रशिक्षित स्टाफ विद्यार्थियों के मनोविकास के साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी प्रयत्नशील रहता है। विद्यालय में योग, प्राणायाम, स्पोर्ट्स, म्यूजिक के साथ उच्च पद्धति से अध्ययन कराया जाता है। आज स्कूल से पास आउट अनेक विद्यार्थी अच्छे और उचित मुकाम पर हैं यही स्कूल की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
Read more 27th Jan 2023
उदयपुर न्यूज़: ख्वाजा गरीब नवाज के 811वें उर्स के आगाज के साथ ही पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशानुसार समस्त थाना अधिकारियों को आदेशित किया गया कि वह मादक पदार्थों की तस्करी, चोरों, जेब कतरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को अंजाम देने के लिए तैयार रहें। इसी को देखते हुए दरगाह थाना अधिकारी द्वारा मंगलवार शाम गश्त के दौरान एक संदिग्ध को रोक कर जब उससे पूछताछ कर और उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 11 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद हुई। जिसकी कीमत लाखों में है। दरगाह थाना अधिकारी द्वारा आईपीसी की धारा 8/ 22 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच गंज थानाधिकारी के सुपर्द की गई है । सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि सूरत राम का चौक में मुलजिम सैयद तसव्वूर हाशमी को रोककर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ एम डी बरामद हुआ। मुलजिम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
Read more 18th Jan 2023
उदयपुर न्यूज़: विधालय के प्रधानाध्यापक फझल मोहम्मद ने त्रिवेन्द्र पाठक .कैलाशदान बारैठ साहब का माला पहनाकर तथा विजय सिंह गौड ने साफा बंधवाकर स्वागत किया। ऋषिदत्त शर्मा को पी टी आई जी ने माला व साफा पहनाया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान हनुमान भादू तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय डींडवाडा के प्रधानाचार्य शिवजीराम कुम्हार भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।त्रिवेन्द्र पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधालय प्रशासन का आभार की आपने हमें बुलाकर जो सम्मान दिया उसके लिए मैं आपका हार्दिक आभारी हूं आज शिक्षा का जो स्तर है राजस्थान में वो किसी से छिपा हुआ नहीं है, जब हम विधालय में पढते थे तब जो शिक्षा का स्तर था वो आपके शिक्षकों से छिपा हुआ नहीं है लेकिन आज सरकारों द्वारा जो शिक्षा का निजीकरण किया गया है एक बिना अनुबन्ध के वो किसी से छिपा हुआ नहीं है। आज लोग यदि अपने बच्चों को निजि विधालयों में अध्ययन के लिए भेज रहें हैं तो उसका एक मात्र कारण है कि सरकारों ने अपनी शिक्षा व्यवस्था में मांग के अनुसार न तो सुविधाएं दी और ना ही सुधार किया। शिक्षा बजट पर भी यहां की सरकारों ने इतने समय में कोई ठीक प्रकार से बढोतरी की ही नहीं है। लेकिन उसके बाद भी इस विधालय में इतनी बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं इसका पूरा श्रेय आपके शिक्षकों को जाता है। शिक्षक एक युग का निर्माण करते हैं। आचार्य चाणक्य ने कहा था कि "प्रलय और निर्माण शिक्षक की गोद में पलते हैं।"
Read more 16th Jan 2023
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
राष्ट्रीय न्यूज़: भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है I यह यात्रा 11 मार्च को सीकर से रवाना होकर वाया जयपुर, सवाई माधोपुर और से सवारियां लेती हुई जाएगी । इस यात्रा की अवधि 10 दिन की है जिसमे रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी तथा मल्लिकार्जुन दर्शन का मौका मिलेगा। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि, 5 ज्योतिर्लिंग यात्रा 4 फरवरी से प्रस्तावित है, जिसकी बुकिंग चालू है, अगली यात्रा दक्षिण भारत की 11 मार्च के लिए घोषित कर दी गई है। यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत नए रेक से करवाई जा रही है, यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे वातानुकूलित थर्ड ए /सी कोच, आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी। यात्रा को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है,स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 26,100/- रखा गया है जिसमे ए सी ट्रैन तथा नॉन- ए सी आवास प्रदान किया जाएगा। सुपीरियर केटेगरी का मूल्य 29,260/- रखा गया है जिसके अंतर्गत ए/ सी ट्रैन के साथ ए/ सी आवास की सुविधा मिलेगी। दोनों श्रेणियों में बस की व्यवस्था नॉन- ए सी बसों में ही रहेगी। कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी I इंस्युरेन्स के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
Read more 24th Jan 2023
राष्ट्रीय न्यूज़: मुंबई: स्वीडन में पवित्र कुरान को जलाने के नापाक कृत्य के विरोध में रज़ा एकेडमी के संस्थापक और आलम इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा के उपाध्यक्ष अलहाज मुहम्मद सईद नूरी की अध्यक्षता में रज़ा एकेडमी के कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई।बैठक में सईद नूरी ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि हम पवित्र कुरान का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते, भले ही हमें इसके लिए अपनी जान कुर्बान करनी पड़े। नूरी साहब ने आगे कहा कि यह स्वीडन में पहला मामला नहीं है, उसने पहले भी ऐसे जघन्य कृत्य किये है। हम भारत सरकार के माध्यम से स्वीडिश सरकार को चेतावनी देते हैं कि वह जल्द से जल्द मुसलमानों से अपने जघन्य कृत्य के लिए माफी मांगे। अगर वे हमारी बात नहीं मानते हैं, तो हम उनके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में मामला दर्ज कराएंगे।नूरी साहब ने कहा कि हम मुस्लिम देशों से मांग करते हैं कि वे स्वीडन के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ लें ताकि स्वीडिश सरकार में ऐसा करने का साहस न हो। दोबारा ऐसा काम न करें। उन्होंने कहा कि हर दौर में इस्लाम के दुश्मनों ने अलग-अलग तरह से इस्लाम और मुसलमानों को निशाना बनाया है उन्होंने नए-नए हथकंडे अपनाए, कभी नबूवत पर, कभी बुज़ुर्गों को निशाना बनाया, मानो उन्होंने इस्लाम और मुसलमानों को हर सूरत में भड़काने की नापाक कोशिश की, लेकिन मुसलमानों ने सब्र और सहनशीलता का परिचय दिया, इन सब बातों के बावजूद इस्लाम धर्म आज भी कायम है। हम मानते हैं कि ये हमारे लिए परीक्षा के क्षण हैं। हमें कुरान की शिक्षाओं को घर-घर फैलाना चाहिए ताकि कुरान की महानता बनी रहे।
Read more 23rd Jan 2023
मार्बल सिटी में फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल विभाग की कार्रवाई,विभाग द्वारा दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों के नमूनीकरण के लिए चलाए जा रहा है अभियान
मार्बल सिटी में फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोल विभाग की कार्रवाई,विभाग द्वारा दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों के नमूनीकरण के लिए चलाए जा रहा है अभियान कमिश्नर फूड सेफ्टी एंड ड्रग कंट्रोलर पुखराज सेन के निर्देशन पर कार्रवाई CMHO डॉ ए के पिंगोलिया के निर्देश पर फूड सेफ्टी टीम ने 4 प्रतिष्ठानों पर की कार्रवाई श्रीराम डेयरी,श्रीराम दूध डेयरी,श्री श्याम डेयरी,राकेश कुमार सीताराम प्रतिष्ठानों से दूध दही पनीर मावे के लिए सैंपल जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर होगी अग्रिम कार्रवाई,टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील कुमार चोटवानी प्रशिक्षु घनश्याम सिंह, मुकेश वैष्णव डेयरी प्रतिनिधि दीपक वैष्णव रहे शामिल
© Copyright Horizonhind 2023. All rights reserved