राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) के फर्जी प्रमाण पत्र और NMC रजिस्ट्रेशन खरीदने का बड़ा मामला सामने आया है। एसओजी ने जांच के बाद गुरुवार को दौसा के तीन डॉक्टरों—डॉ. पियूष कुमार त्रिवेदी, डॉ. शुभम गुर्जर और डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर—को गिरफ्तार किया।एडीजी विशाल बंसल के अनुसार, आरोपी डॉक्टर देवेंद्र मुख्य दलाल की भूमिका में था। उसने जॉर्जिया से एमबीबीएस कर चुके डॉ. पियूष को 2022 से 2024 तक FMGE में लगातार फेल होने के बाद 16 लाख रुपए लेकर फर्जी सर्टिफिकेट और NMC रजिस्ट्रेशन दिलवाया। जांच में पता चला कि देवेंद्र और शुभम ने भी अपने लिए फर्जी FMGE सर्टिफिकेट बनवाए थे।फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तीनों ने अलग-अलग सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप भी पूरी कर ली। एसओजी अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
Read more 5th Dec 2025
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर के साधुवाली में आयोजित गंगनहर शताब्दी समारोह में कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा प्रहार किया। यमुना जल समझौते पर कांग्रेस नेताओं के बयानों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “कांग्रेस नेता चिंता न करें, हमारी सरकार शेखावाटी तक यमुना का पानी जरूर पहुंचाएगी और आपको पानी पिलाने का भी काम करेगी।” सीएम शर्मा ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद कहते रहे कि कमलनाथ उनके घनिष्ठ मित्र हैं, लेकिन जब ईआरसीपी (Eastern Rajasthan Canal Project) पर समझौते की बात आई, तब मध्यप्रदेश के तबके मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साफ़ इंकार कर दिया और इसके खिलाफ कोर्ट तक पहुंच गए।मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सच्ची मित्रता तो मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निभाई, जिन्होंने मात्र अनुरोध पर ही ईआरसीपी समझौते पर तुरंत सहमति दी। उन्होंने बताया कि ईआरसीपी की DPR तैयार हो चुकी है और शिलान्यास भी हो चुका है, जो राजस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि पार्टी के भीतर आपसी सौहार्द की कमी है—“कांग्रेस नेताओं में आपस में भी मित्रता नहीं है, उनके बीच कुर्सी को लेकर संघर्ष चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष बयान इसलिए देते हैं कि कहीं उनकी कुर्सी न चली जाए, और प्रदेश अध्यक्ष इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि वे खुद नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते हैं। गहलोत साहब पहले एक नेता को निपटा चुके हैं, अब दूसरे को निपटाने में लगे हैं।”मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में आंतरिक कलह बढ़ती जा रही है, जबकि भाजपा सरकार विकास के मुद्दों पर केंद्रित है और प्रदेश को पानी, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सिंचाई की मजबूत व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Read more 5th Dec 2025
राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों में पदस्थापित राजस्थानी मूल के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस के कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा और समन्वय स्थापित करना था। सीएम शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस प्रदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों में सेवाएं दे रहे राजस्थानी मूल के अफसरों और प्रतिभाओं को एक मंच पर जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानियों के योगदान को सम्मानित करेगी और प्रदेश के विकास में उनकी सहभागिता को और मजबूत करने की दिशा में फैसले लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को 10 दिसंबर 2025 को होने वाले कार्यक्रम में सादर आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में उनकी उपस्थिति न केवल प्रशासनिक क्षमता को सुदृढ़ करेगी बल्कि प्रवासी राजस्थानी समुदाय को भी प्रेरणा देगी। राजस्थान सरकार इस बार प्रवासी राजस्थानी दिवस को बड़े स्तर पर मना रही है, जिसके तहत विभिन्न सांस्कृतिक, आर्थिक और निवेश से जुड़े सत्र आयोजित किए जाएंगे। अधिकारियों के सुझावों के आधार पर कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने पर भी चर्चा हुई।
Read more 4th Dec 2025
अजमेर न्यूज़: 1100 वर्ष पूर्व स्थापित मंदिर की बड़ी है मान्यता, दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 1968 से कस्बे की धार्मिक संस्था श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ कर रही है इस अनूठी परंपरा का निर्वहन
Read more 31st Aug 2022
अजमेर न्यूज़: 10 टीमें 8 - 8 वार्डो में जाकर घूम रही गायों का करेंगीं प्राथमिक उपचार
Read more 31st Aug 2022
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। उनका विमान बुधवार शाम पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पहुंचकर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया और एक ही गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से रवाना हुए।यूक्रेन युद्ध शुरू होने और रूस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष चर्चा है। पुतिन गुरुवार को होने वाले 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। दौरे से पहले रूस के शीर्ष मंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं, जिनमें डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और कृषि मंत्री दिमित्री पेट्रोव शामिल हैं।आज रात पीएम मोदी पुतिन के सम्मान में एक विशेष प्राइवेट डिनर की मेजबानी करेंगे। इस दौरे के दौरान भारत-रूस रक्षा, ऊर्जा, कृषि, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक सहयोग पर अहम चर्चाएं होने की उम्मीद है।
Read more 5th Dec 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: अहमदाबाद/सांचौर। अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर निवासी दंपती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अहमदाबाद के वाडज इलाके में स्थित एक किराए के मकान पर छापेमारी की, जहां से 35.77 लाख रुपए मूल्य की मेथाम्फेटामाइन (MD) ड्रग्स बरामद की गई। दंपती गिरफ्तार—357 ग्राम से अधिक MD, पैकिंग सामग्री जब्त अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच के एसीपी भरत पटेल के नेतृत्व में टीम ने वाडज क्षेत्र के अखबार नगर सर्कल के पास बने मकान पर कार्रवाई की। यहां से कमलेश बिश्नोई (28) और उसकी पत्नी राजेश्वरी बिश्नोई (24) को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान पुलिस को 357-358 ग्राम एमडी ड्रग्स, डिजिटल वजन मशीन, प्लास्टिक जिप बैग और पैकिंग सामग्री मिली। पुलिस को आशंका है कि यह मकान पिछले लंबे समय से ड्रग्स सप्लाई के अड्डे के रूप में इस्तेमाल हो रहा था। ममेरा भाई असली मास्टरमाइंड—राजस्थान-गुजरात नेटवर्क जांच में खुलासा हुआ है कि राजेश्वरी का ममेरा भाई सुभाष गोदारा, निवासी कांटोल (सांचौर), इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड है। सुभाष ने तेज मुनाफे का लालच देकर दंपती को इस अवैध धंधे में शामिल किया। पुलिस के अनुसार, पिछले पांच महीनों में राजेश्वरी 4–5 बार राजस्थान से अहमदाबाद MD ड्रग्स पहुंचा चुकी है और स्थानीय पैडलर्स को सप्लाई करती थी। लखनऊ से खरीदता था माल—तीन राज्यों में फैला नेटवर्क पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सुभाष उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ड्रग्स खरीदता था। वहां से माल पहले राजस्थान के सांचौर आता और फिर गुजरात में सप्लाई किया जाता था।सुभाष कई सप्लायरों को ड्रग्स उपलब्ध कराता था। दंपती को माल वह बिना भुगतान देता था और बिक्री के बाद रकम वसूलता था। शिक्षित युवती, कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं पुलिस के अनुसार, राजेश्वरी बीएड तक शिक्षित है और दंपती का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं है। तेज पैसे कमाने की चाहत में वह इस गोरखधंधे में शामिल हुई।
Read more 3rd Dec 2025
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 20 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट
अग्निवीर सेना भर्ती रैली, 0 जून के अभ्यर्थी देंगे 26 जून को रिपोर्ट अजमेर, 19 जून। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर के निदेशक (भर्ती) कर्नल दीपांकर बसु ने बताया कि अजमेर में चक्रवात के कारण हुई अतिवृष्टि से अग्निवीर सेना भर्ती रैली के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। इसके कारण 20 जून को कायड़ विश्राम स्थली में रिपोर्ट करने वाले अभ्यर्थी अब 26 जून को प्रातः 2 बजे कायड़ विश्राम स्थली पर रिपोर्ट करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved