Post Views 01
December 5, 2025
राजस्थान में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) के फर्जी प्रमाण पत्र और NMC रजिस्ट्रेशन खरीदने का बड़ा मामला सामने आया है। एसओजी ने जांच के बाद गुरुवार को दौसा के तीन डॉक्टरों—डॉ. पियूष कुमार त्रिवेदी, डॉ. शुभम गुर्जर और डॉ. देवेंद्र सिंह गुर्जर—को गिरफ्तार किया।एडीजी विशाल बंसल के अनुसार, आरोपी डॉक्टर देवेंद्र मुख्य दलाल की भूमिका में था। उसने जॉर्जिया से एमबीबीएस कर चुके डॉ. पियूष को 2022 से 2024 तक FMGE में लगातार फेल होने के बाद 16 लाख रुपए लेकर फर्जी सर्टिफिकेट और NMC रजिस्ट्रेशन दिलवाया। जांच में पता चला कि देवेंद्र और शुभम ने भी अपने लिए फर्जी FMGE सर्टिफिकेट बनवाए थे।फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तीनों ने अलग-अलग सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप भी पूरी कर ली। एसओजी अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved