Post Views 41
December 5, 2025
पुष्कर में बढ़ती चोरी की वारदातें: केशव ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास नाकाम, स्थानीय नागरिक की सतर्कता से बची बड़ी घटना, सीसीटीवी कैमरों कैद आरोपी
पुष्कर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। निकटवर्ती ग्राम बासेली के बाद अब पुष्कर कस्बे में आज एक और चोरी का प्रयास सामने आया, जिसे स्थानीय नागरिक की सतर्कता के कारण नाकाम कर दिया गया। मामला आज 5 दिसंबर की सुबह लगभग 5 बजे का है, जब पुष्कर राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित केशव ज्वेलर्स को निशाना बनाया गया।
सुबह लगभग पांच बजे पांच बदमाश लाल रंग की पुराने मॉडल की स्विफ्ट डिजायर कार से दुकान पर पहुंचे। वारदात के दौरान एक व्यक्ति कार में बैठा रहा, एक दुकान के बाहर चौकसी में खड़ा था, जबकि तीन बदमाश ताले तोड़कर भीतर प्रवेश करने की कोशिश में थे। यदि योजना सफल होती तो दुकान से करोड़ों रुपये के आभूषण चोरी होने की आशंका थी। लेकिन स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डिया की सतर्कता ने चोरों की योजना पर पानी फेर दिया। उन्होंने संदिग्ध हरकतें देखकर तुरंत शोर मचाया और लोगों को सतर्क किया। आवाज सुनते ही बदमाश घटना स्थल से भाग खड़े हुए और उनकी योजना नाकाम हो गई। चोर इतने संगठित थे कि उन्होंने पहचान छिपाने के लिए दुकान के सीसीटीवी कैमरों पर चिपचिपा पदार्थ (स्टिकी मैटेरियल) लगा दिया था, ताकि फुटेज स्पष्ट न हो सके। इससे स्पष्ट होता है कि पूरा अपराध पूर्व नियोजित था।दुकान के मालिक नंदकिशोर सोनी ने बताया कि दुकान में डबल लॉक सिस्टम लगा था, जिसकी वजह से बदमाश ताले तोड़ने के बावजूद अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके। घटना स्थल पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर है, जिसके बावजूद बदमाशों का साहसिक प्रयास अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि—“चोरों का हौसला बढ़ रहा है, और पुलिस केवल बयान देने में सक्रिय दिखती है।” लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी लगातार चिंता का कारण बनी हुई है। आमजन और व्यापारी वर्ग पुलिस से तत्काल सख्त कार्रवाई और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved