Post Views 01
December 5, 2025
प्रस्तावित भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत अंराई तहसील के किसानों की कृषि भूमि को अधिग्रहण करने की एवज में दी जा रही मुआवजा राशि बढ़ाने या जमीन के बदले जमीन आवंटित करने की मांग को लेकर किसान पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट
कलेक्टर को मांग पत्र देकर उचित कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
केंद्र सरकार की भारतमाला परियोजना प्रोजेक्ट को लेकर आ रही और आसपास की तहसीलों के कई गांवों और धनिया की जमीन का अधिग्रहण करने की जो कार्रवाई की जा रही है उसे लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है शुक्रवार को इन तहसील गांव और धनिया से सैकड़ो की संख्या में किस राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पदाधिकारी के साथ जिला कलेक्टर पहुंचे और अधिग्रहण की जा रही कृषि भूमि के बदले उचित मुआवजा राशि देने या जमीन के बदले जमीन देने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सोपा किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे शंभू सिंह और आशीष सोनी ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और कृषक को अनदाता और घरतीपुत्र कहा गया है उपरोक्त प्रयोजना के कारण किसानों की 278 किलोमीटर निर्माण हेतु भूमि अवाप्ति की जानी है इस सम्बन्ध में हमारा निवेदन है कि कृषकों को जो डी.एल.सी. रेट से राशि दी जाती है वो बास्तविक क्रय-विक्रय के आधार पर पुरी तरह नगण्य है इस लिए हमारा निवेदन है कि सभी कृषक अपनी कृषि भूमि पर निर्भर है इस योजना में अंराई तहसील के करीब 9 से 10 प्रमुख गांव व छोटी मोटी डाणीयां भी आती है।
हमारा निवेदन है कि कृषकों को उनके जीवन यापन के लिये घरातल पर जो जमीन की कीमत आती है उसके समकक्ष राशि कृषकों को भुगतान की जावे या ताकि उनका कृषि कार्य सुचारू रूप से चल सके इसके लिये उन्हें जमीन के बदले जमीन दी जावे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved