Post Views 01
December 5, 2025
डॉ. विनोद कुमार के अथक प्रयासों से राजकीय आयुर्वेद औषधालय लवेरा मे हुआ भवन का शिलान्यास, 44 लाख की लागत से बनेगा भवन
अजमेर, 5 दिसम्बर। विधिवत पूजा एवं वैदिक मंत्रों के साथ शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेद औषधालय लवेरा में भूमि पूजन कर एक बड़े हॉल का शिलान्यास आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. हनुमान मीना एवं अभीजीत पॉल टैरिटिरी मैनेजर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के द्वारा किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान डॉ हनुमान मीना ने बताया कि आयुर्वेद और योग हमारी प्राचीन पद्धति है। कोरोना काल के बाद से लोगों का आयुर्वेद की ओर रूझान बढ़ा है। राजकीय आयुर्वेद औषधालय लवेरा में अब पंचकर्म जैसी सुविधाएं ग्रामीण और आमजन व्यक्तियों को मिलेगी। इससे आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्य का श्रेय राजकीय आयुर्वेद औषधालय लवेरा के चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार को जाता है। डॉ. विनोद कुमार के अथक प्रयासों से औषधालय लवेरा मे हॉल निर्माण के लिए 44 लाख रूपये मैनेजर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से स्वीकृत करवाए गए। भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान श्रीमति अनामिका दाधीच नर्स सेफ्टी ऑफिसर आदित्य प्रकाश, रत्न माथुर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved