Post Views 71
December 5, 2025
उदयपुर। सूरत में डायमंड फैक्ट्री में काम करने वाले खेमराज डांगी के लिए एक अनजान यात्री के साथ किया गया सफर दर्दनाक लूट कांड में बदल गया। उदयपुर आने के लिए मजबूरी में बिना टिकट निजी बस का इंतज़ार कर रहे खेमराज को एक युवक मिला, जिसने न सिर्फ उनसे दोस्ती बढ़ाई बल्कि कुछ ही घंटों में उन्हें नशीली चीज़ सुंघाकर बेहोश कर दिया और 2.50 लाख की सोने की चेन व 6 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। खेमराज के मुताबिक, उदयपुर जाने की बात कहकर एक युवक उनसे सूरत बस स्टेण्ड पर मिला। कुछ देर बातचीत के बाद दोनों स्लीपर कोच में एक ही डबल स्लीपर में बैठ गए। रास्ते में बड़ौदा पर बस रुकने पर दोनों ने साथ खाना खाया- चना और वेफर्स भी साझा किए। खेमराज मोबाइल देखते हुए सो गए और कब बेहोश हुए पता नहीं चला। बेहोशी की हालत में उन्हें कब, कैसे बस से उतारा गया- यह उन्हें याद नहीं। अगले दिन उदयपोल बस स्टेण्ड पुलिस चौकी में उनकी आंख खुली। होश आते ही उन्होंने पाया कि गले से 2 तोला की सोने की चेन और जेब से 6 हजार रुपये गायब थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने नशीली दवा सुंघाकर बेहोश करने की आशंका जताई है। पुलिस ने अज्ञात युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। बस ऑपरेटर से भी पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी की जांच की तैयारी है। यह मामला एक बार फिर चेतावनी देता है कि अनजान हमसफ़र कभी-कभी सबसे खतरनाक साबित हो सकता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved