Post Views 01
December 4, 2025
रामगंज थाना अंतर्गत ब्यावर रोड़ कृषि मंडी के पास सूखी झाड़ियों में लगी भीषण आग,
फायर ब्रिगेड ने मशक्कत कर पाया आग पर काबू इलाके में मचा हड़कंप नहीं हुआ कोई नुकसान
गुरुवार सुबह रामगंज थाना अंतर्गत ब्यावर रोड कृषि मंडी के नजदीक लगी झाड़ियां में आग लगने की सूचना पर आजाद पार्क स्थित नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय से दमकल को रवाना किया गया। जिसने लगभग आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद झाड़ियां में फैली हुई आग पर काबू पा लिया। फायरमैन लोकेश मीणा ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंकी गई बीड़ी या कोई ज्वलनशील पदार्थ से आग लगी थी आज हवा के साथ-साथ आसपास की झाड़ियां में फैलती गई जिसे फायर ब्रिगेड कार्मिकों बुझा दिया है किसी तरह की कोई जनानी या नुकसान की सूचना नहीं है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved