Post Views 01
December 4, 2025
राजगढ़ धाम पर स्तम्भ की 23वीं वर्षगांठ को लेकर प्रशासनिक बैठक सम्पन्न , तहसीलदार नसीराबाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर आगामी 25 दिसम्बर 25 को सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 23वी वर्षगाँठ राजगढ़ धाम पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी। 23वी वर्षगाँठ के कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने तथा कानून व शान्ति व्यवस्थाओ को लेकर चम्पालाल महाराज मुख्य उपासक भैरव धाम राजगढ़ के सानिध्य व देवीलाल यादव उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक हुई जिसमें संबंधित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में धाम के व्यवस्थापक ओम प्रकाश सेन के द्वारा संबंधित कार्यो को लेकर मांग-पत्र उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद को दिया गया। उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद ने बैठक में संबंधित विभागो को मेले से जुड़े सभी आवश्यक कार्यो को वर्षगाँठ से पूर्ण पालना करने हेतू निर्देश दिये गये । बैठक में विशेष रूप से पीडबल्युडी,पुलिस व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा की गई। पुलिस व यातायात व्यवस्था के माकूल इन्तजाम के साथ वाहनो का एक तरफा यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया जिससे भीड़ की अधिकता होने से जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो जिसके लिये उपखण्ड़ अधिकारी व वृत्ताधिकारी नसीराबाद ने संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान वाहनो की पार्किंग हेतु स्थानो का चयन किये गये। उपखण्ड़ अधिकारी ने तहसीलदार नसीराबाद को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि बैठक में देवीलाल यादव उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद, कृष्ण कुमार यादव वृत्ताधिकारी नसीराबाद, महेश चौधरी बीड़ीओ श्रीनगर,राकेश किराड़ नायब तहसीलदार नसीराबाद,डॉ प्रमोद कुमार बी.सी.एम.ओ श्रीनगर, मदन कुमार सिंह बी.पी.ओ श्रीनगर, विजयराज सहायक उप निरिक्षक सीआईड़ी जोन युनिट नसीराबाद, प्रिती बघेल कनिष्ठ अभियन्ता सराधना, लालाराम कनिष्ठ अभियन्ता पीएचईड़ी, हरी राठी सहायक उप निरिक्षक, रतन लाल सेन आयुर्वेद विभाग, विष्णु कुमार, रमेश सेन, राहुल सेन, अविनाश सेन, कैलाश सेन, राजेन्द्र राजपुरोहित, सदानन्द विसवास, बैचे लाल,सुरेश कांकाणी आदि मौजूद रहे।
23वीं वर्षगाँठ पर पुख्ता होंगे इन्तजाम: उपखण्ड अधिकारी
देवीलाल यादव उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद ने सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 23वी वर्षगाँठ पर भारी मात्रा में आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या को देखते हुए पुलिस जाप्ते के माकूल ईन्तजाम किया जायेगा व अन्य संबंधित बैठक में मौजुद सभी विभागों के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी विभाग द्वारा धाम की महिमा को मद्देनजर रखते हुए कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी, 25 दिसम्बर 23वी वर्षगाँठ से पूर्व ही सभी विभागो को अपने कार्यो को पूर्ण करना होगा तथा कोताही बरतने पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे मौजूद सभी अधिकारियो ने उपखण्ड़ अधिकारी को आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओ को उत्तम व्यवस्था व सफल आयोजन का पूर्ण विशवास दिलाया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved