Post Views 01
December 4, 2025
माखूपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में लेथ मशीन पर काम रहे कर्मचारी के साथ हुआ हादसा,
लेथ मशीन में कपड़ा फंसने से गंभीर रूप से हुआ घायल,कर्मचारी अखिलेश विश्वा की उपचार के दौरान हुई मौत,फैक्ट्री मालिक ने परिजनों को आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन
सुभाष नगर में रहने वाला अखिलेश विश्वा माखुपुरा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में कार्य करता था बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे काम के दौरान लेथ मशीन में उसका एक हाथ आ गया जिसे निकालने के लिए उसने दूसरा हाथ बढ़ाया तो दोनों ही हाथ मशीन में आ गए और वह पूरी तरह से मशीन की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। साथी कर्मचारी और फैक्ट्री मालिक उसे लेकर जेएलएन अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज शुरू किया गया।परिजन उसे जेएलएन अस्पताल से क्षेत्रपाल हॉस्पिटल लेकर गए जहां शाम 7:30 बजे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी लाया गया ।जहां फैक्ट्री मालिक ने परिजनों को उचित आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया तब परिजन शव का पोस्टमार्टम करा कर ले गए।मृतक अखिलेश के परिजन ने बताया कि अखलेश पिछले 6 महीने से इस फैक्ट्री में कार्य करता था अखिलेश के घर में उसके माता-पिता नहीं है एक बड़ी बहन है जो शादीशुदा है जबकि एक छोटा भाई और है ।अखिलेश भी शादीशुदा नहीं था फिलहाल परिजनों की ओर से किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved