Post Views 01
December 4, 2025
जिला कलक्टर ने बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण
अजमेर, 4 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पशुपालन विभाग अजमेर के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में पशुपालकों को दी जा रही विभागीय सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया से ओपीडी में आने वाले पशुपालकों की संख्या के बारे में जानकारी ली। वहाँ लाए हुए बीमार पशुओं के पशुपालकों से बात कर दी जा रही सुविधाओं पर सराहना की।
उन्होंने शल्य चिकित्सा संभाग, एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी मशीन से रोजाना की जा रहीं एक्सरे एवं सोनोग्राफी के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान के लिए सीमन स्ट्रा के लिक्विड नाइट्रोजन मे रख-रखाव व पशु पालकों से ली जाने वाली राशि पर चर्चा की। उन्होंने मेडिसन ओपीडी में इलाजरत पशुओं को देखा व रेबीज नियत्रण इकाई द्वारा किये जा रहें टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिला कलक्टर ने वहां उपस्थित चिकित्सकों व पशुधन सहायकों को निर्देश दिए की चिकित्सालय में आने वाले पशुपालकों को राज्य सरकार की विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करें। इस अवसर पर डॉ. कपिल चोपडा, डॉ मनीष जैन व डॉ. गुंजन वालिया, डॉ. कुलदीप सिंह तथा अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved