Post Views 71
December 4, 2025
अनिल वनवानी . उदयपुर। हाथीपोल थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज ठगी की वारदात सामने आई, जिसमें दो शातिर बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर 5 लाख 50 हजार रुपये की सोने की ज्वेलरी ठग ली। घटना एमबी हॉस्पिटल के बाहर हुई, जहां 67 वर्षीय कन्या देवी डॉक्टर को दिखाकर बाहर निकली थीं। जैसे ही महिला हॉस्पिटल से बाहर निकलीं, दो युवक उनके पास आए। उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा कि उन्हें आपसी लेन-देन का 13 हजार रुपये का हिसाब करना है। दोनों ने महिला से कहा- “आप तो हमारी मां जैसी हैं, थोड़ा सहयोग कर दो। धीरे-धीरे बातचीत का जाल ऐसा बुना गया कि महिला सहज ही उनके चंगुल में फंसती चली गईं। ठगों में से एक ने महिला को 500-500 रुपये के नोटों की एक गड्डी थमाते हुए कहा कि इसमें एक लाख रुपये हैं। उसे बस के पीछे जाकर 13 हजार गिनकर लौटाने को कहा। इसी दौरान दोनों युवकों ने “सिक्योरिटी” के बहाने महिला की सोने की ज्वेलरी उतरवा ली। महिला बस के पीछे गईं और नोट गिनना शुरू किया। पहली पर्ची के बाद ही उन्हें समझ आ गया कि पूरी गड्डी में कागज रखे हुए हैं। वह घबराकर वापस लौटीं, लेकिन तब तक दोनों आरोपी गायब हो चुके थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved