For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 113757448
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित, सदस्यों ने विकास कार्यों एवं नवाचारों की सराहना की |  Ajmer Breaking News: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य स्तर पर चयनित 11 सुपरवाईजर को संभागीय आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित |  Ajmer Breaking News: आईटी पार्क ने पकड़ी गति, कंपनियों को भूखण्ड आवंटन शुरू, विधानसभा अध्यक्ष ने ली रीको एवं वन विभाग की बैठक |  Ajmer Breaking News: भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी कंचन चौहान की पदोन्नति अटकी, एसओजी की देरी और मेडिकल रिपोर्टों के अंतर से उलझा मामला |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में सोने–चांदी हड़पने का आरोप, पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप, एसपी से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग |  Ajmer Breaking News: अजमेर दरगाह में ख़ुद्दामें ख्वाजा का ऐहतजाज,नारेबाजी के साथ दरगाह कमेटी के खिलाफ अहतेजजी मुज़ाहरा, |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में दिखी ईमानदारी की मिसाल, नगदी और दस्तावेज से भरा पर्स लौटाया |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में नरेगा महिलाओं की जागरूकता रैली, कच्ची बस्तियों में घर-घर पहुंचा मतदाता संदेश, |  Ajmer Breaking News: नेता प्रतिपक्ष नगर निगम द्रोपदी कोली के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मुख्य अभियंता को पानी की समस्या के निवारण के लिए सौंपा ज्ञापन,  |  Ajmer Breaking News: विभागीय समन्वय बैठक आयोजित, फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यों और जनशिकायतों की विभागवार हुई विस्तृत समीक्षा | 

अजमेर न्यूज़: आईटी पार्क ने पकड़ी गति, कंपनियों को भूखण्ड आवंटन शुरू, विधानसभा अध्यक्ष ने ली रीको एवं वन विभाग की बैठक

Post Views 01

December 2, 2025

दो महीने में सड़क, समतलीकरण और प्लॉट का काम होगा पूरा,अब आठ करोड़ लागत से होगा लैपर्ड सफारी का काम,वन विभाग हटाएगा अतिक्रमण, लव कुश उद्यान आमजन के लिए खुलेगा

आईटी पार्क ने पकड़ी गति, कंपनियों को भूखण्ड आवंटन शुरू, विधानसभा अध्यक्ष ने ली रीको एवं वन विभाग की बैठक

दो महीने में सड़क, समतलीकरण और प्लॉट का काम होगा पूरा,अब आठ करोड़ लागत से होगा लैपर्ड सफारी का काम,वन विभाग हटाएगा अतिक्रमण, लव कुश उद्यान आमजन के लिए खुलेगा


अजमेर, 2 दिसम्बर। अजमेर में रोजगार, औद्योगिकीकरण और पर्यटन विकास के काम अब गति पकड़ने लगे है। रोजगार वं व्यवसाय के लिए मील का पत्थर माने जाने वाले आईटी पार्क के काम में तेजी आई है। रीको ने तीन कम्पनियों को भूखण्ड आवंटित किए हैं। इसी तरह लैपर्ड सफारी विकास के लिए अब तीन के बजाए आठ करोड़ रूपए खर्च होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को सर्किट हाउस में रीको एवं वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने रीको के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो महीने में आईटी पार्क की दीवार, सड़क, समतलीकरण एवं प्लॉट का काम पूरा करें। अधिकारियों ने बताया कि पार्क के लिए तीन कम्पनियों को भूखण्ड आवंटित कर दिए गए हैं। शेष भूखण्ड भी जल्द आवंटित किए जाएंगे। यहां पानी, बिजली, होटल, गार्डन एवं अन्य सुविधाएं भी विकसित की जा रही है।

श्री देवनानी ने वन विभाग को निर्देश दिए कि तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। तारागढ़, नौसर एवं नागफणी की पहाड़ियों से अतिक्रमण हटाया जाए। लव कुश उद्यान को आमजन के लिए खोला जाए। 

आईटी पार्क विकास की दिशा में अहम पड़ाव

अजमेर के औद्योगिक और कॉमर्शियल विकास की दिशा में अहम कड़ी माने जा रहे आईटी पार्क की स्थापना के लिए एक कदम और बढ़ा लिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देशों के तहत रीको द्वारा आईटी पार्क के लिए 23.65 करोड़ के विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। इस राशि से भूमि का मुआवजा, समतलीकरण, डिमार्केशन, स्ट्रीट लाइट और अन्य विकास कार्य करवाएं जाएंगे। 

रीको के अनुसार आईटी पार्क का कुल क्षेत्रफल 27.55 एकड़ है। इनमें 45 हजार 310 स्कवायर मीटर भूमि औद्योगिक और कॉमर्शियल यूज के लिए बेची जाएगी। रीको ने आईटी पार्क विकास के लिए 23.65 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इस राशि से मुआवजा, सिविल कार्य, सर्वे डिमार्केशन, समतलीकरण, सड़क निर्माण, विद्युत संबंधी कार्य, स्ट्रीट लाइट, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे।

रीको ने आईटी पार्क को विकसित करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। यहां आईटी कंपनियों के लिए बड़े-छोटे आकार के भूखण्ड, होटल, पार्क, पार्किंग और शॉपिंग कॉम्पलैक्स जैसी सुविधाएं भी होगी। आईटी पार्क के लिए जिला, राज्य व देश में कार्यरत आईटी कंपनियों से सम्पर्क साधा जा रहा है। रीको इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ब्यूरो के साथ समन्वय स्थापित कर काम कर रहा है।

विश्व स्तरीय संचालन का सहयोग करने के लिए, रीको पार्क के भीतर सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास करेगा। इसमें सुनियोजित सड़क नेटवर्क, एक कुशल जल निकासी प्रणाली, बिजली लाइनें, जल आपूर्ति और आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग शामिल है। स्थिरता और व्यापार करने में आसानी पर जोर देने के साथ, आईटी पार्क एक जीवन्त पारिस्थितिकी तंत्र बनने के लिए तैयार है। यह निवेश को आकर्षित करता है और अजमेर के डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देता है। 

प्लॉट उपलब्धता और स्थान के फायदे

आईटी पार्क में व्यवसाय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न आकार के प्लॉट उपलब्ध होंगे। प्लॉट का आकार 500 से 3000 वर्गमीटर तक रखा जा रहा है। बड़े आकार के प्लॉट की आवश्यकता हो तो अनुकूलन योग्य स्टार्टअप, एमएसएमई और बड़े उद्यमों के लिए वह भी उपलब्ध होंगे।

अधिकतम कनेक्टिविटी के लिए रणनीतिक स्थान

यह पार्क राष्ट्रीय राजमार्ग से सिर्फ एक किमी दूर है। अजमेर शहर के केन्द्र से बहुत कम दूरी है। अन्तर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल पुष्कर से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साथ ही किशनगढ़ एयरपोर्ट से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी है। 

8 करोड़ की लागत से होगा लैपर्ड सफारी का विकास

शहर के काजीपुरा, खरेखड़ी, अजयसर और आस-पास के गांव में फैली गंगा-भैरव घाटी में लेपर्ड सफारी विकसित की जा रही है। रणथम्भौर, सरिस्का, रावली-टॉडगढ़ और जवांई बांध की तर्ज पर गंगा-भैरव घाटी को भी लेपर्ड सफारी और घाटी के मनोरम दृश्य देखने के लिए सैलानियों के लिए खोला जाएगा। सैलानी यहां घाटी में ट्रेकिंग के साथ ही सम्राट पृथ्वीराज चौहान के समय के अस्तबल, उनके राज्य के समृतियां, सैनिक छावनी स्थल और अन्य स्थानों पर घूम सकेंगे। ट्रेक पर सैलानियों के विश्राम की भी व्यवस्था होगी। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में सैलानी यहां तेंदुओं को देखने आ सकते हैं। यहां आठ करोड़ की राशि में काम होंगे। घाटी क्षेत्र में टिकट खिड़की, रेस्ट प्वाइंट्स, सेल्फी प्वाइंट्स तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए व्यवस्थाओं का विकास होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भैरव घाटी में लेपर्ड सफारी बनने से अजमेर को एक नई पहचान पर्यावरणीय पर्यटन स्थल के रूप में मिलेगी। अजमेर पहले से ही शिक्षा नगरी के रूप में विख्यात है और अब पर्यटन के क्षेत्र में इसे और समृद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री से इस परियोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है। 


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved