Post Views 01
December 2, 2025
पुष्कर में सोने–चांदी हड़पने का आरोप, पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप, एसपी से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
पुष्कर में एक महिला द्वारा अपने अमानत में रखे गए सोने–चांदी के गहनों और उधार ली गई रकम को हड़पने का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़िता सीता साटिया ने स्थानीय निवासी भगवानदास सोनी पर गहने और रकम वापस न करने, धमकाने और बदसलूकी करने के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसने पुष्कर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन आरोपी की “ऊंची पहुंच” के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, अजमेर को विस्तृत शिकायत पत्र भेजते हुए न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत में सीता साटिया ने बताया कि घरेलू जरूरतों के चलते उन्होंने अपने सोने और चांदी के जेवरात — जिनमें छह तोला की दूस्सी, डेढ़ तोला झूमेरी, तीन तोले की कंटी, ढाई ग्राम की अंगूठी, एक किलो से अधिक की चांदी की पायजेब, चांदी का कड़ा और कमर की कनकती शामिल हैं — भगवानदास सोनी के पास अमानत के रूप में गिरवी रखे थे। इसके बदले में उन्होंने समय-समय पर कुल तीन लाख सतावन हजार रुपये उधार लिए, जिन पर ब्याज भी दिया गया। सीता के अनुसार 24 नवंबर 2025 को जब वे हिसाब लेने दुकान पर पहुंचीं तो भगवानदास ने तीन गुना रकम मांगते हुए जेवर और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज की और पहले भी छेड़छाड़ कर चुका है। महिला का कहना है कि भगवानदास अवैध रूप से बिना लाइसेंस ब्याज का धंधा करता है और रकम व जमीनें हड़प लेता है। महिला ने दावा किया कि 25 नवंबर को उन्होंने पुष्कर थाने में रिपोर्ट दी थी, लेकिन वहां आरोपी की साठगांठ के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। 1 दिसंबर को जब वे थाने जा रही थीं, तब आरोपी ने रास्ते में उन्हें रोककर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पास धमकी की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। सीता साटिया ने एसपी अजमेर से आग्रह किया है कि उनकी रकम तुरंत दिलाई जाए और आरोपी भगवानदास सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल निजी विवाद नहीं बल्कि अमानत हड़पने और अवैध ब्याजखोरी का मामला है, जिसमें प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved